January 19, 2025
कांग्रेस का प्रदर्शन, बवाल Fir और अनगिनत सवाल... समझिए संसद में 'धक्कामार सियासत' की पूरी कहानी

कांग्रेस का प्रदर्शन, बवाल-FIR और अनगिनत सवाल… समझिए संसद में ‘धक्कामार सियासत’ की पूरी कहानी​

भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गुरुवार को संसद भवन की सीढ़ियों से गिर कर चोटिल हो गए. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया. दोनों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज पूरा दिन संसद में क्या-क्या हुआ? जानिए पूरी कहानी...

भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गुरुवार को संसद भवन की सीढ़ियों से गिर कर चोटिल हो गए. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया. दोनों को आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आज पूरा दिन संसद में क्या-क्या हुआ? जानिए पूरी कहानी…

धक्का-मुक्की और फिर ड्रामेबाजी…संसद के शीतकालीन सत्र में आज भारी हंगामा देखने को मिला. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक के चलते सदन का कामकाज बाधित हो गया. यह हंगामा तब चरम पर पहुंचा जब सदन के गेट पर धक्का-मुक्की और नारेबाजी की घटनाएं सामने आईं. धक्का-मुक्की में ओडिशा के बालासोर से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हो गए. हम आपको इस आर्टिकल संसद की धक्का-मुक्की की पूरी कहानी बताएंगे.

सुबह 10.30 बजे क्या हुआ?

सुबह 10.30 बजे संसद भवन के ‘मकर द्वार’ के निकट सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए और जमकर नारेबाजी की. विपक्ष के नेता अंबेडकर पर अमित शाह के बयान की निंदा और इस्तीफे की मांग कर रहे थे तो वहीं, बीजेपी के सांसद अंबेडकर पर कांग्रेस की बयानबाजी का विरोध कर रहे थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के सांसद आमने-सामने आ गए और फिर धक्का-मुक्की का ‘खेल’ शुरू हुआ. विपक्ष और एनडीए सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए.

विपक्ष के कई सदस्य नीले रंग के कपड़े पहन कर संसद पहुंचे थे और उनके हाथ में बाबासाहेब की तस्वीर वाली तख्तियां थीं नीला रंग आंबेडकर और उनके विचारों के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है. अक्सर सफेद रंग की टी-शर्ट पहनने वाले राहुल गांधी को नीले रंग की टी-शर्ट पहनकर संसद पहुंचे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने नीले रंग की साड़ी पहन रखी थी.

किस मुद्दे पर हो रहा था विरोध प्रदर्शन?
केंद्रीय मंत्री अमित शाह की ओर से आंबेडकर पर दिए गए बयान को लेकर विपक्ष के सांसद प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्षी सदस्यों ने दावा किया कि शाह की टिप्पणी आंबेडकर का अपमान है.

मकर द्वार क्या है
पुराने संसद भवन के प्रवेश द्वार पर नए संसद भवन का मकर द्वार स्थापित है. यह भारतीय संसद की लोकतांत्रिक परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर की सुरक्षा का प्रतीक है. मकर द्वार से ही सांसद सदन में जाते हैं. यह छोटी सी जगह है.

राहुल की एंट्री

आरोप है कि राहुल गांधी ने संसद के मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन कर रहे बीजेपी सांसदों को कथित तौर पर धक्का मारा. बीजेपी नेताओं का दावा है कि विपक्षी सांसदों के लिए संसद का रास्ता खुला था, लेकिन राहुल गांधी ने एनडीए सांसदों के विरोध प्रदर्शन के बीच से जाने की कोशिश की. इसी दौरान धक्का-मुक्की की घटना हुई.

और फिर

BJP सांसद मुकेश राजपूत और पास खड़े प्रताप सारंगी घायल होते हैंसारंगी के सिर में चोट आती है, दोनों अस्पताल में ले जाए जाते हैंसारंगी आरोप लगाते हैं कि राहुल गांधी के धक्के की वजह से वे घायल हुएबीजेपी राहुल और कांग्रेस के सांसदों पर कानूनी कार्रवाई की बात करती हैPM मोदी अस्पताल में भर्ती सारंगी और मुकेश राजपूत का हालचाल लेते हैं

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को संसद भवन परिसर में सत्ता पक्ष और विपक्ष के प्रदर्शन के दौरान चोटिल हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. बाबासाहेब आंबेडकर के अपमान से संबंधित मुद्दे पर विपक्ष और सत्तापक्ष के सदस्यों ने बृहस्पतिवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और इस दौरान कथित तौर पर हुई धक्का-मुक्की में सारंगी और राजपूत चोटिल हो गए. दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया.

कांग्रेस के आरोप

राहुल BJP सांसदों पर धक्के और संसद में घुसने से रोकने का आरोप लगाते हैंवह खरगे और प्रियंका गांधी के साथ भी धक्का-मुक्की का आरोप लगाते हैं

धक्का-मुक्की कांड पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी बीआर अंबेडकर की फोटो लेकर शांति पूर्वक ‘जय भीम’ के नारे को बोलते हुए संसद में जा रहे थे. संसद में जाने से किसने रोका? हम इतने दिनों से साइड में प्रदर्शन कर रहे हैं. जो भी आ रहा है, जा रहा है, उसके लिए पूरा रास्ता है. इन्होंने पहली बार प्रदर्शन किया और सबको रोक दिया, धक्का-मुक्की और गुंडागर्दी की. मेरे सामने मल्लिकार्जुन खड़गे को जमीन पर गिराया गया. उसके बाद सीपीएम के सांसद को धक्का मारा, वो खड़गे के ऊपर गिरे. मुझे लगा उनकी टांग टूट गई होगी या कुछ और हुआ होगा. चेहरे से दिख रहा था कि उनको चोट लगी, फिर कहीं से उनके लिए कुर्सी ढूंढकर लाए. हम यहां पर रोज प्रदर्शन कर रहे हैं, आज तक कुछ नहीं हुआ है, ये सब साजिश है.

‘रोते-रोते आई महिला सांसद’

नगालैंड की BJP सांसद फान्गनॉन कोन्याक भी राहुल पर बदसलूकी का आरोप लगाती हैंकोन्याक कहती हैं कि राहुल उन पर चिल्लाने लगे थे,नड्डा राज्य सभा में बात रखते हैंसभापति धनखड़ भी कहते हैं कि सांसद रोते हुए उनके पास शिकायत करने आई थीं नड्डा सदन में राहुल गांधी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने की मांग करते हैं

सदन में नगालैंड की भाजपा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक ने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तभी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके समीप आ गये और उन पर चिल्लाने लगे. कोन्याक ने कहा कि वह इस घटना को बहुत ही दुखी मन से बयान कर रही हैं.

उन्होंने बताया कि संसद के मकर द्वार की सीढ़ियों के नीचे सांसदों का प्रदर्शन बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा था. उन्होंने कहा कि इसी दौरान मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे मैं बहुत निराशा के साथ बता रही हूं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी मेरे समीप आ गये, जिससे मैं बहुत असहज महसूस करने लगी. उन्होंने मुझ पर चिल्लाना शुरू कर दिया.

और थाने पहुंचा मामला

अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज समेत NDA के 3 सांसद संसद मार्ग पुलिस थाने पहुंचेराहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों पर धक्का-मुक्की की शिकायत दर्ज करवाते हैं कुछ देर बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय, राजीव शुक्ला भी FIR दर्ज करवाने पहुंचते हैं.

अनुराग ठाकुर और बांसुरी स्वराज सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के तीन सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर, उन पर संसद में ‘‘धक्का-मुक्की” के दौरान ‘‘शारीरिक हमला और उकसावे” में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.

कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को राजधानी के संसद मार्ग थाने में शिकायत दी और भाजपा नेताओं पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया. दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी सहित कांग्रेस सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने थाने में जाकर शिकायत सौंपी.

खरगे और राहुल ने क्या कहा?

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर गृह मंत्री अमित शाह के डॉ बी आर आंबेडकर संबंधित बयान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि शाह को माफी मांगनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए.

उन्होंने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप भी लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सोच संविधान और बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ है. भाजपा और आरएसएस की सोच संविधान और आंबेडकर विरोधी है. ये लोग आंबेडकर की स्मृति और योगदान को मिटाना चाहते हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने संवाददाताओं से कहा कि आज की सरकार और गृह मंत्री बाबासाहेब के बारे में जो बयान दे रहे हैं, वह बहुत दुखदायक है. तथ्यों की जांच किए बिना बातें की जा रही हैं. आज तक उन्होंने (भाजपा नेताओं ने) बाबासाहेब और जवाहरलाल नेहरू के बारे में जो कहा है वो सब झूठ है.

प्रताप सारंगी से मुलाकात के बाद क्या बोले शिवराज सिंह चौहान?
भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी गुरुवार को संसद में चोटिल हो गए. उनका आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया जिससे वह गिर गए और जख्मी हो गए. वहीं उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने भी राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रह्लाद जोशी ने आरएमएल अस्पताल में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात की. इंडिया ब्लॉक के सांसदों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान चोट लगने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है.

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह संसदीय इतिहास का काला दिन है. मर्यादा तार-तार हो गई है. लोकतंत्र तार-तार हो गया है और कलंकित हो गया है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की गुंडागर्दी जैसा कोई दूसरा उदाहरण इससे बड़ा नहीं हो सकता.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.