May 10, 2025

कांग्रेस की ये बात समझ से परे कि जातिगत जनगणना से सब बदल जायेगा… RLD अध्‍यक्ष जयंत चौधरी​

जयंत चौधरी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि उनकी ये बात समझ से परे कि जातिगत जनगणना से सब बदल जायेगा.

जयंत चौधरी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि उनकी ये बात समझ से परे कि जातिगत जनगणना से सब बदल जायेगा.

RLD अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने तहुव्वुर राणा,पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा, वक्फ एक्ट, जातिगत जनगणना समेत तमाम मुद्दों पर खुसकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पूरे देश को NDA की नीतियों और उनके काम पर विश्वास है. उन्होंने भरोसा जताया कि तमिलनाडु में अगली बार NDA की सरकार बनेगी.

तहव्वुर राणा पर क्या बोले जयंत?

तहव्वुर मामले पर जयंत चौधरी ने कहा कि कांग्रेस नेता जो बयान दे रहे है उनको नहीं मालूम कि वह कितनी सेंसिटिव बातें कर रहे है. कनाडा ने तहव्वुर को संरक्षण दिया. उसे भारत लाया गया है और पूछताछ हो रही है. इसमें किसी को क्या दिक़्क़त हो रही है. जो भी संभव हो पाया है वह सब भारत सरकार के काम का ही नतीजा है.

तो ये हिंसा नहीं होती…

पश्चिम बंगाल में जो हिंसा पर जयंत चौधरी ने कहा कि सरकार अगर सही समय पर निपटती तो ये सब नहीं होता. इससे साफ़ होता है कि इस हिंसा में राज्य सरकार की शह है.

वक़्फ़ पर क्या बोले जयंत चौधरी?

RLD अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र के प्रोसेस से ये बिल पास हुआ है. मदनी साहब भी ये समझते है. इसीलिए किसी उत्तेजना में आकर फैसला न लें. इस बिल को लेकर लोगों को भड़काया गया. बहुत होमवर्क के बाद ये क़ानून बना है. इसको वक्त दें. ज़मीन पर इसका पॉज़िटिव प्रभाव दिख रहा है. लोग NDA में शामिल हो रहे है.

जातिगत जनगणना जटिल मुद्दा

जयंत चौधरी ने जातिगत जनगणना को बहुत जटिल मुद्दा बताते हुए कहा कि कांग्रेस की ये बात समझ से परे है कि जातिगत जनगणना से सब बदल जायेगा. पता नहीं क्यों ये लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.