शशि थरूर द्वारा साझा खबर में दावा किया गया कि पिछले नौ वर्षों में केरल में 42,000 से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) बंद हो गए जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 1,03,764 श्रमिकों का रोजगार छिन गया.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार को केरल में औद्योगिक विकास के संबंध में अपने रुख से पीछे हटते हुए कहा कि राज्य को और अधिक ‘एमएसएमई स्टार्ट-अप’ की जरूरत है, लेकिन यह सिर्फ कागजों पर नहीं होना चाहिए. थरूर ने ‘एक्स’ पर एक अंग्रेजी दैनिक की खबर को साझा करते हुए राज्य के स्टार्ट-अप परिदृश्य पर निराशा व्यक्त की और कहा कि यह उतना आशाजनक नहीं है जितना बताया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘यह देखकर निराशा हुई कि केरल की स्टार्ट-अप उद्यमिता की कहानी वैसी नहीं है जैसी बताई गई है.”
केरल में 42,000 एमएसएमई बंद हो गए!
थरूर द्वारा साझा की गई खबर में दावा किया गया कि पिछले नौ वर्षों में केरल में 42,000 से अधिक सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) बंद हो गए जिसके परिणामस्वरूप कम से कम 1,03,764 श्रमिकों का रोजगार छिन गया.
कांग्रेस नेता ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘एकमात्र अच्छी बात यह है कि कम से कम सरकार के दावे सही इरादों की ओर इशारा करते हैं. हमें और अधिक एमएसएमई स्टार्ट-अप की आवश्यकता है लेकिन केवल कागज़ों पर नहीं. केरल को इस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए!”
उद्योग मंत्री ने खबर को किया खारिज
वहीं, राज्य के उद्योग मंत्री पी राजीव ने खबर को ‘‘निराधार” बताते हुए इसे खारिज किया. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने 10 फरवरी को विधानसभा में विस्तृत जवाब दिया था. हाल ही में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में कहा था कि पिछले चार वर्षों में केरल में 1,700 एमएसएमई बंद हो गए.”
राजीव ने कहा कि देश में 30 प्रतिशत एमएसएमई अपने पहले वर्ष के भीतर ही बंद हो जाते हैं जबकि केरल में यह आंकड़ा केवल 15 प्रतिशत है.
उन्होंने आरोप लगाया कि रिपोर्ट किसी खास उद्देश्य से प्रकाशित की गई है क्योंकि इसमें आंकड़ों के स्रोत का उल्लेख नहीं किया गया है.
केरल के औद्योगिक विकास पर थरूर की हालिया टिप्पणी ने प्रदेश कांग्रेस में विवाद पैदा कर दिया था. कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य थरूर ने केरल सरकार की औद्योगिक नीति की प्रशंसा करते हुए एक अंग्रेजी अखबार में लेख लिखा था.
NDTV India – Latest
More Stories
डोनट खाने थे, तो बच्चे ने पुलिस को लगाया फोन, फिर पुलिस ने क्या किया, देखें वीडियो
कौओं का शोर और खून की नदियां, फैमिली हीरो से वॉयलेंट हीरो बना ये एक्टर, अब टूटेंगे केजीएफ और पुष्पा के रिकॉर्ड
International Women’s Day 2025 : क्यों जरूरी है महिलाओं की मेंटल हेल्थ पर ध्यान देना