फातिमा सना शेख ने एक बार भारती सिंह के पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि वह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘इश्क’ में काजोल के साथ नजर आई थीं. बहुत से लोग नहीं जानते लेकिन वह शाहरुख खान की ‘वन टू का फोर’ में भी नजर आई थीं.
कई एक्टर्स ने बतौर चाइल्ड एक्टर सिनेमा में डेब्यू किया. उनमें से कुछ आगे भी इंडस्ट्री का हिस्सा बने रहे, जबकि कुछ गुमनाम हो गए और इंडस्ट्री छोड़ दी. काजोल की गोद में गुलाबी और सफेद रंग की फ्रॉक में यह लड़की आपको याद है? आप शायद उसका नाम नहीं जानते होंगे, लेकिन आज वह खुद इंडस्ट्री में एक मशहूर नाम है. ऊपर दी गई तस्वीर 1997 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘इश्क’ के एक सीन का है. इसमें काजोल, अजय देवगन, जूही चावला और आमिर खान लीड रोल में थे. इस बच्ची की यह पहली फिल्म थी. बाल कलाकार के रूप में इसने सिनेमा के सुपरस्टार्स के साथ काम किया. अपनी अगली फिल्म में वह कमल हासन द्वारा बनाई गई ‘चाची 420′ में नजर आई. इस बच्ची का नाम फातिमा सना शेख हैं.
फातिमा सना शेख ने एक बार भारती सिंह के पॉडकास्ट में खुलासा किया था कि वह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘इश्क’ में काजोल के साथ नजर आई थीं. बहुत से लोग नहीं जानते लेकिन वह शाहरुख खान की ‘वन टू का फोर’ में भी नजर आई थीं.इन बड़े नामों के साथ काम करने के बावजूद, एक ऐसी फ़िल्म थी जिसने उनके करियर को आगे बढ़ाया और रातों रात स्टार बना दिया. वह फिल्म थी 2016 में रिलीज़ हुई ‘दंगल’. इसमें आमिर खान, साक्षी तंवर, सान्या मल्होत्रा जैसे कई कलाकार थे. इस फिल्म में उन्होंने बड़े होने के बाद काम किया. यह एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा थी जो भारतीय पहलवान गीता फोगट के जीवन पर आधारित थी. गाने, सीन से लेकर परफॉरमेंस तक, फ़िल्म ने आलोचकों की प्रशंसा और प्यार बटोरा. लगभग 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फ़िल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की. Sacnilk द्वारा बताए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में फ़िल्म का नेट कलेक्शन लगभग 387 करोड़ रुपये था. जबकि दुनिया भर में इसने लगभग 2070 करोड़ रुपये कमाए.
वह यशराज बैनर की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ जैसे स्टार्स के साथ नजर आई थीं. फातिमा ने एक बार एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की असफलता के बाद उन्हें दो फिल्मों से निकाल दिया गया था, जिससे उन्हें खुद पर संदेह होने लगा. आज, वह निर्देशक अनुराग बसु को श्रेय देती हैं जिन्होंने उन्हें ‘लूडो’ में कास्ट किया और उनका आत्मविश्वास वापस पाने में मदद की. 2023 में उन्हें ‘धक धक’ और फिर ‘सैम बहादुर’ में उनकी भूमिका के लिए सराहा गया. फिलहाल वह फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ के लिए काम कर रही हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
आंद्रेई स्टेनिन प्रेस फोटो प्रतियोगिता प्रदर्शनी के 11वें संस्करण का उद्घाटन
पवन कल्याण के काफिले की वजह से 30 छात्रों का छूटा एग्जाम, आरोपों पर पुलिस ने दी ये सफाई
एस सिद्धार्थ कौन हैं, क्यों हो गए हैं वायरल, बिहार में क्यों हो रही इनकी चर्चा, पावर होते हुए हैं सिंपल