कार के साथ भिड़ाया गया ये गजब का जुगाड़ इंटरनेट पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस हैरतअंगेज कारनामे को देखकर को देखकर लोग कह रहे हैं कि, भाई साहब ने वैगनआर को ‘थार की रिश्तेदार’ बना दिया है.
Desi Jugaad ka Video: देसी जुगाड़ के मामले में भारतीय का कोई मुकाबला नहीं और हां, जब बात आती है गाड़ी के साथ जुगाड़ करने की तो भैया देसी लोग ‘इंजीनियर्स’ को भी पीछे छोड़ देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसें देखकर यकीनन आप भी शख्स के इस तगड़े जुगाड़ की तारीफ करते नहीं थकेंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, किसी ने थार के ऊपर थार का हार्डटॉप फिट कर दिया, जिससे जो गाड़ी का लुक निकलकर आया उसने इंटरनेट पर खलबली मचा दी है.
तगड़े जुगाड़ की तारीफ (WagonR modification viral video)
कार के साथ भिड़ाया गया ये गजब का जुगाड़ इंटरनेट पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो देख चुके सोशल मीडिया यूजर्स इस पर हैरानी पर जता रहे हैं और खूब मौज भी ले रहे हैं. दिमाग घूमा देने वाले इस वीडियो में किसी बंदे ने वैगनआर को ऐसा मॉडिफाई किया कि लोग सोचने पर मजबूर हो गए. वीडियो की शुरुआत में एक सफेद रंग कि वेगनआर सड़क पर तेजी से आगे बढ़ती नजर आ रही है, लेकिन गाड़ी के पिछले हिस्से को इस तरह से मॉडिफाई किया गया है, जिसे देखकर निगाहें बस एक टक ठहर जा रही है. देखा जा सकता है कि, कार में थार का हार्डटॉप फिक्स किया गया, जिससे गाड़ी का लुक बड़ा की अटपटा हो गया है.
यहां देखें वीडियो
‘इंडिया नॉट फॉर बिगनर्स’ (Thargon R Funny Jugaad Video)
इस हैरतअंगेज कारनामे को देखकर को देखकर लोग कह रहे हैं कि, भाई साहब ने वैगनआर को ‘थार की रिश्तेदार’ बना दिया है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @knowledgeacquisition_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, ‘इंडिया नॉट फॉर बिगनर्स.’ वहीं कुछ यूजर्स ने वेगनआर और थार हार्डटॉप के मिलकर के बाद गाड़ी को मजेदार नाम दिए हैं. एक अन्य यूजर ने इसे Thargon R का टाइटल दिया है. वहीं तीसरे ने Wagon Thar ROXX.
ये भी देखेंः- सांप को शरीर में लपेटकर लड़की ने किया YOGA
NDTV India – Latest
More Stories
सिर्फ थकान ही नहीं है पैरों के दर्द की वजह, जानें पैरों में होने वाले दर्द के मेडिकल कारण, क्या हैं इलाज और घरेलू उपाय
बांग्लादेश जाएगा या भारत में ही रहेगा चंद्रतारा? हाथी का असली मालिक तय करेगा कोर्ट; जानिए पूरी कहानी
एरोगेंट लोगों की पहचान होती हैं ये 5 आदतें, जान लें घमंडी इंसान को आसानी से कैसे पहचानें?