March 22, 2025
काला दिल, काला जादू और कत्ल... सौरभ मर्डर की जांच में ये नए खुलासे चौंका रहे

काला दिल, काला जादू और कत्ल… सौरभ मर्डर की जांच में ये नए खुलासे चौंका रहे​

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि वो सौरभ की हत्या करने के बाद पहले उसके शव को अलग-अलग हिस्सों में काटकर ठिकाने लगाने वाले थे.

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि वो सौरभ की हत्या करने के बाद पहले उसके शव को अलग-अलग हिस्सों में काटकर ठिकाने लगाने वाले थे.

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड मामले पुलिस की जांच के दौरान हर बीतते दिन के साथ कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. लव-ट्रायंगल से शुरू हुई ये जांच अंधविश्वास से होते हुए अब एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और हिमाचल के कई शहरों तक पहुंच चुकी है. हत्याकांड की ये कहानी काला जादू के साथ उस काले दिल की भी कहानी है, जिसने सौरभ के प्यार को दरकिनार करते हुए उसके खिलाफ इतनी बड़ी साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड को लेकर अभी भी ऐसे कई अनसुलझे सवाल हैं जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है. फिलहाल आरोपी मुस्कान और साहिल पुलिस की गिरफ्त मे हैं और पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. यूपी पुलिस की जांच का दायरा अब मेरठ से निकलकर शिमला, मनाली और कसोल तक पहुंच चुका है.

Latest and Breaking News on NDTV

शव को ड्रम में डालना आखिरी विकल्प था

पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है कि वो सौरभ की हत्या करने के बाद पहले उसके शव को अलग-अलग हिस्सों में काटकर ठिकाने लगाने वाले थे. साहिल सौरफ के सिर और शरीर के कुछ अन्य हिस्सों को काटकर अपने साथ ले भी गया था लेकिन वो उसे बाहर ठिकाने नहीं लगा पाया. इसके बाद वह सौरभ के शरीर के कटे हिस्सों को लेकर फिर मुस्कान के पास आया और इसके बाद दोनों ने मिलकर तय किया कि शव के टुकड़ों को सीमेंट में डालकर एक डिब्बे में बंद कर दिया जाए.

दुकानदार से भी हो सकती है पूछताछ

सूत्रों के अनुसार यूपी पुलिस इस मामले में अब उस दुकानदार से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है, जिसके पास से मुस्कान ने दो चाकू खरीदा था. आपको बता दें कि पुलिस की जांच पता चला है कि मुस्कान इस हत्याकांड की साजिश पिछले साल नवंबर से ही बना रही थी. यही वजह थी कि उसने पिछले साल ही दो बड़े चाकू खरीदे थे ताकि किसी को उसके ऊपर शक ना हो. मुस्कान ने अपने बयान में बताया था कि उसने दुकानदार से चिकन काटने का कहकर इतना बड़ा चाकू लिया था.

Latest and Breaking News on NDTV

हिमाचल के कई शहरों तक पहुंची जांच

मेरठ पुलिस इस मामले के हर एंगल की जांच कर रही है. यही वजह है कि पुलिस की विशेष टीम हिमाचल के उन शहरों में भी जाएगी जहां मुस्कान और साहिल सौरभ की हत्या करने के बाद गए थे. पुलिस शिमला, मनाली और कसोल के उन होटल्स में भी जा सकती है, जहां ये रुके थे. साथ ही उन होटल के कर्मचारियों से इनके बारे में पूछताछ की जा सकती है.

पुलिस इस मामले में सौरभ के करीबियों से भी कर रही है पूछताछ

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुस्कान और साहिल को लेकर पुलिस की टीम सौरभ और मुस्कान के करीबी परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. इस पूछताछ के दौरान सौरभ और मुस्कान के रिश्ते, उनके बीच खींचतान और लड़ाई समेत बीते कुछ दिनों से उनके बीच क्या कुछ हुआ था, के बारे में जानकारी जुटा सकती है.

Latest and Breaking News on NDTV

सामने आया था वीडियो

सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में शुक्रवार एक नए वीडियो ने सनसनी मचा दी. इस वीडियो में मुस्कान अपने प्रेमी साहिल को केक खिला रही है, केक खाकर साहिल मुस्कान को किस करता है, फिर साहिल किसी डांस फ्लोर पर डांस करता है.इसके अलावा मुस्कान के कुछ फोटो भी सामने आई थी, जो मनाली की किसी स्नो साइट के बताए जा रहे हैं. बता दें कि 4 मार्च को अपने पति सौरभ राजपूत की मेरठ में हत्या करने के बाद आरोपी मुस्कान और उसका नशेड़ी आशिक साहिल हिमाचल चले गए थे.उन्होंने वहां 14 दिनों तक सौरभ की मौत का जश्न मनाया.तस्वीरों में देखा जा सकता है कि मुस्कान बर्फबारी का लुत्फ ले रही है. साथ ही साथ दोनों की केक पार्टी का ये वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.