गाय मालिक मुहम्मद अजीज और उसका परिवार भी छह पैर वाले बछड़े के जन्म से काफी खुश है. मोहम्मद अजीज ने बताया कि मुझे इतनी खुशी हुई कि लगता है कि मेरे घर में बरकत आ गया. मवेशी के बच्चे को देखने के लिए प्रखंड के अलग-अलग गांव और पंचायत से लोग आ रहे हैं. (शबनम खान की रिपोर्ट)
बिहार के किशनगंज में एक चमत्कार हुआ है. दरअसल, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में कुरत में एक हैरान करने वाला करिश्मा सामने आया है. जिरनगच्छ पंचायत के वार्ड नंबर 12 के मोहम्मद अजीज के घर में शनिवार को एक गाय ने छह पैर वाला एक बछड़ा को जन्म दिया है. इस बछड़े को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ लग गई है. कई लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस बछड़े की तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहे हैं.
छह पैर वाले बछड़े का फोटो वायरल
जैसे ही आस-पास के लोगों ने इस छह पैर वाले बछड़े के पैदा होने की बात जानी तो लोग हैरान हो गए. सूचना मिलते ही लोग बछड़े को देखने के लिए पहुंच गए. बता दें कि सोशल मीडिया पर छह पैर वाले बछड़े का फोटो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है.
गाय मालिक मुहम्मद अजीज और उसका परिवार भी छह पैर वाले बछड़े के जन्म से काफी खुश है. मोहम्मद अजीज ने बताया कि मुझे इतनी खुशी हुई कि लगता है कि मेरे घर में बरकत आ गया. मवेशी के बच्चे को देखने के लिए प्रखंड के अलग-अलग गांव और पंचायत से लोग आ रहे हैं.
आगे उन्होंने कहा कि बछड़े को देख भाल करने के लिए परिवार के एक-एक सदस्य को मैंने 24 घंटा लगा दिया है. वहीं, स्थानीय ग्रामीण मोहम्मद लाल मियां ने बताया कि जैसे हम लोग को पता चला तो हम लोग इसे देख आए और देखने के बाद हैरत में पड़ गए हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
दूध में मखाना उबालकर पीने के 7 अचूक फायदे, रात को सोने से पहले पीने से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते
पार्टनर से चीटिंग के बाद हुआ पेंगुइन का ब्रेकअप और तलाक, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
मां शर्मिला और करीना पहुंची लीलावती अस्पताल, सैफ कू हेल्थ से लेकर डिस्चार्ज होने तक का हर अपडेट जानिए