श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर अपने एक बच्चे की झलक दिखाई. बता दें कि उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है.
हाल ही में मां बनीं टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने न्यू बॉर्न बेबी के साथ अपनी पहली तस्वीर शेयर की है. नई मां ने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाला पल पोस्ट किया. इसमें वह अपने बच्चे को गोद में लिए हुए खुशी से झूम रही थीं. तस्वीर ने उनके फैन्स और नेटिजन्स को खुश कर दिया. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई फोटो में श्रद्धा आर्या को अपने बच्चे को प्यार से गोद में लिए हुए देखा जा सकता है. हालांकि उन्होंने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया. कम्फर्टेबल ड्रेस पहने एक्ट्रेस बहुत खुश दिख रही थीं. उनकी खुशी उनके फॉलोअर्स के साथ इस खास पल को शेयर करते हुए साफ झलक रही थी.
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने ये तस्वीर शेयर की.
कुंडली भाग्य में अपने किरदार के लिए जानी जाने वालीं श्रद्धा आर्या ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों का स्वागत किया और फैन्स एक मां के रूप में उनके नए सफर के बारे में अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्यारी तस्वीर ने पहले ही एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. फैन्स ने एक्ट्रेस और उनके बच्चों के लिए बधाई और आशीर्वाद के साथ खूब मैसेज भेजे.
2 दिसंबर को श्रद्धा आर्या ने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छू लेने वाला वीडियो पोस्ट किया. इसमें फैन्स को गुलाबी और नीले रंग के गुब्बारों से सजे उनके अस्पताल के कमरे की एक झलक दिखाई गई. गुलाबी गुब्बारों पर “लड़की हुई है” लिखा था, जबकि नीले रंग के गुब्बारों पर “लड़का हुआ है” लिखा था जो जुड़वा बच्चों के जन्म को कन्फर्म करता है.
क्लिप में तारीख भी बताई गई है- 29.11.24. कैप्शन में श्रद्धा ने अपनी अपार खुशी जाहिर करते हुए लिखा, “खुशी के दो छोटे बंडल ने हमारे परिवार को पूरा कर दिया है. हमारा दिल दोगुना भर गया है!
NDTV India – Latest
More Stories
बारिश में दो हाथियों ने दिखाई इंसानों जैसी ममता, वायरल वीडियो ने जीता लोगों का दिल
रिपोर्टर की आंखों देखी- राजौरी-पुंछ में आप घूम आइए, पता चलेगा- वे धर्म पर नहीं, देश पर हमला करते हैं
Explainer: क्यों अक्सर मैराथन दौड़ते हुए रनर्स को लग जाते हैं दस्त? जानें क्या होता है Runner Diarrhea, कारण और बचाव