16 जून, 2001 को जन्मी शैनन ने रॉयल एकेडमी ऑफ़ म्यूज़िक, लंदन से संगीत की पढ़ाई की. उन्होंने अमेरिका के प्रतिष्ठित ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फ़िल्म इंस्टीट्यूट में भी अभिनय किया है.
बॉलीवुड गायक कुमार सानू की बेटी शैनन के. इतिहास रचने जा रही हैं. वह अप्रैल, 2025 में कोचेला महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली भारतीय मूल की कलाकार होंगी. यह महोत्सव कैलिफोर्निया के इंडियो के एम्पायर पोलो क्लब में 11 अप्रैल, 2025 से 13 अप्रैल, 2025 तक और 18 अप्रैल, 2025 से 20 अप्रैल, 2025 तक आयोजित किया जाएगा. शैनन ने कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए अपनी उत्सुकता व्यक्त की शैनन के. के लिए यह गर्व का क्षण है क्योंकि वह कोचेला 2025 में अपनी शुरुआत कर रही हैं और इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाली कुछ भारतीय प्रतिभाओं में से एक हैं. शैनन की टीम द्वारा शेयर किए गए प्रेस नोट में कहा गया है कि यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम किसी अविश्वसनीय चीज़ की शुरुआत मात्र है. उनके लिए यह एक सपना है.
यहां वह इंडी-पॉप गानों के अलावा अपने पिता कुमार सानू के कुछ सबसे मशहूर बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर गानों का फ्यूजन पेश करेंगी. उनकी परफॉर्मेंस लिस्ट में गिव मी योर हैंड, ए लॉन्गटाइम, ऑलवेज, रन, रिट्रेस, ओएमटी और कई अन्य गाने शामिल हैं. गिव मी योर हैंड गाना एक बहुत बड़ा हिट है, जिसने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई और उन्होंने सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय गायिका का पुरस्कार भी जीता.
16 जून, 2001 को जन्मी शैनन ने रॉयल एकेडमी ऑफ़ म्यूज़िक, लंदन से संगीत की पढ़ाई की. उन्होंने अमेरिका के प्रतिष्ठित ली स्ट्रैसबर्ग थिएटर एंड फ़िल्म इंस्टीट्यूट में भी अभिनय किया है. 2018 में शैनन ने दिग्गज गायक सोनू निगम के साथ मिलकर लव सॉन्ग ओएमटी रिलीज़ किया. उन्होंने मनोलो वर्गारा की फिल्म द बिग फीड में कैमियो रोल के साथ अमेरिकी फिल्मों में बतौर अभिनेत्री अपनी शुरुआत की. उन्होंने अमेरिकी अभिनेता रयान केली के साथ एक टीवी सीरीज, मिस्टिकल इनहेरिटेंस ऑफ एडिना हसन और एक शॉर्ट फिल्म, रोलिंग में भी काम किया है. उन्होंने फिल्म चल जिंदगी के साथ बॉलीवुड में भी बतौर अभिनेत्री अपनी शुरुआत की.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या वैशाख अमावस्या और शनि जयंती एक ही दिन है, जानिए यहां सही तिथि और मुहूर्त
रहना है तेरे दिल में नहीं थी माधवन की पहली फिल्म, इससे पहले चार साउथ की फिल्में कर चुके थे तनु के शर्मा जी
Aaj Ka Rashifal 15 april 2025: कैसा रहेगा मेष से लेकर मीन तक मंगलवार का दिन, जानें दैनिक राशिफल