February 28, 2025
कुल्लू में तिनकों की तरह बहने लगी कार, चंडीगढ़ मनाली हाइवे बंद, हिमाचल में अचानक क्यों आया सैलाब!

कुल्लू में तिनकों की तरह बहने लगी कार, चंडीगढ़-मनाली हाइवे बंद, हिमाचल में अचानक क्यों आया सैलाब!​

मौसम विभाग ने अभी भी आगामी चौबीस घंटे तक मौसम के खराब बने रहने की संभावना जताई है. इससे हालात और खराब हो सकते हैं. बारिश की वजह से प्रदेश भर में 4 नेशनल हाइवे सहित 444 सड़कों पर ब्रेक लग गई है.

मौसम विभाग ने अभी भी आगामी चौबीस घंटे तक मौसम के खराब बने रहने की संभावना जताई है. इससे हालात और खराब हो सकते हैं. बारिश की वजह से प्रदेश भर में 4 नेशनल हाइवे सहित 444 सड़कों पर ब्रेक लग गई है.

हिमाचल में मौसम अजब रंग दिखा रहा है. किन्नौर में बर्फबारी से मौसम सुहाना हो, तो कुल्लू में कुदरत ने ऐसा रूप दिखाया है कि रोंगटे खड़े हो रहे हैं. कुल्लू से खौफनाक वीडियो सामने आया है. भारी बारिश के कारण भूतनाथ नाले में देखते ही देखते कई गाड़ियां बह गईं. इतना ही नहीं कुल्लू के ही गांधी नगर में मलबे में कई गाड़ियां दब गई हैं. कुल्लू में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. यह बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है. बारिश को देखते हुए कुल्लू में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. कुल्लू के अलावा शिमला, चंबा, किन्नौर और लाहौल स्पीति में भी बारिश ने तबाही मचाई हुई है. इन जिलों में भी स्कूलों को बंद किया गया है. स्थानीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में भारी बारिश से तबाही, भूतनाथ नाले में बही कई गाड़ियां, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट#HimachalPradesh pic.twitter.com/YVLWtR4gMR

— NDTV India (@ndtvindia) February 28, 2025

बारिश का कहर, 4 नेशनल हाईवे ठप

मौसम की मार से हिमाचल में में शुक्रवार तक 4 नैशनल हाइवे समेत 444 सड़कें बंद.नैशनल हाइवे ठप होने की वजह से आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई नहीं हो पा रही है. बसों की आवाजाही पर असर, लोग घरों से नहीं निकल पा रह हैंकिन्नौर, कुल्लू और शिमला में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं. खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. शिमला को किन्नौर और अपर शिमला से जोड़ने वाला NH 305 और NH-5 ठप हो गया है.रामपुर, रोहड़ू समेत किन्नौर में यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है और सैकड़ों वाहन अलग-अलग जगहों पर फंस गए हैं.मौसम विभाग ने अभी भी आगामी चौबीस घंटे तक मौसम के खराब बने रहने की संभावना जताई है. इससे हालात और खराब हो सकते हैं. बारिश की वजह से शिमला-रामपुर-किन्नौर नेशन हाईवे पर कई जगह भूस्खलन हुआ है और इससे यातायात बाधित हो रहा है.पीडब्ल्यूडी ने भारी मशीनों की तैनाती बर्फ हटाने के लिए की है. लेकिन बारिश की वजह से मुश्किलें पैदा हो रही हैं.

आनेवाले दिनों में कैसा होगा मौसम

राज्य के ऊंचे इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्के से मध्यम स्तर का हिमपात जारी है, जबकि मध्यम और निचले पहाड़ी इलाकों के कई हिस्सों में रुक-रुककर बारिश हुई है. स्थानीय मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार और शुक्रवार को मंडी, कांगड़ा, कुल्लू और चंबा जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी स्तर की बारिश और हिमपात होने का अनुमान जताते था. साथ ही ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया है.

विभाग ने लाहौल-स्पीति में भारी हिमपात और शिमला जिले में भारी बारिश व हिमपात होने का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. मौसम विभाग ने ऊना और हमीरपुर जिलों में भी भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.