केरल में अलपुझा के कलारकोड में हुई इस दुखद दुर्घटना में पांच मेडिकल छात्रों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसने कार का टक्कर मार दी.
केरल में अलपुझा के कलारकोड में एक कार और बस के बीच भीषण टक्कर हुई. अलपुझा के कलारकोड में हुई इस दुखद दुर्घटना में पांच मेडिकल छात्रों की जान चली गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार बहुत तेज थी, जिसने कार का टक्कर मार दी. पीड़ितों की पहचान मुहसिन मुहम्मद, इब्राहिम और देवन के रूप में हुई है, जो वंदनम मेडिकल कॉलेज के फर्स्ट ईयर के एमबीबीएस छात्रों में से थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बहुत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार को काटकर लोगों को निकाला गया.
गंभीर रूप से घायल दो छात्रों को वंदनम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, मृतक कोझिकोड, कन्नूर, चेरथला और लक्षद्वीप के रहने वाले थे. वहीं, केएसआरटीसी बस में सवार चार यात्रियों को मामूली चोटें आईं और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अधिकारी दुर्घटना के कारण की जांच कर रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
शरीर में ब्लड शुगर लेवल कितने से ज्यादा नहीं होना चाहिए? कब डायबिटीज माना जाएगा? यहां जानिए
हमारा सब बर्बाद हो गया… LOC से सटे गांवों में पाकिस्तान की फायरिंग, महिला ने NDTV से साझा किया दर्द
पाक की ‘झूठ की फैक्ट्री’ का पर्दाफाश, फर्जी वीडियो से लोगों को कर रहा था गुमराह; ऐसे हुआ बेनकाब