आरोपी कथित रूप से प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के संरक्षण में था और आरएसएस नेता श्रीनिवासन की ‘जघन्य हत्या’ के बाद से गुप्त पहचान के साथ रह रहा था.
एनआईए ने केरल के पालक्कड़ में 2022 में पीएफआई द्वारा प्रायोजित आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या मामले में कथित मुख्य हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. बयान के मुताबिक केरल के मलाप्पुरम के मंजेरी निवासी शमनद ई के उर्फ शमनद इल्लीकल की गिरफ्तारी पर सात लाख रुपये का इनाम था. शमनद पिछले तीन साल से फरार चल रहा था. शमनद कई अन्य मामलों में भी आरोपी था और एनआईए की ‘फरार ट्रैकिंग टीम’ के निरंतर प्रयासों के बाद उसे अंततः एर्णाकुलम से गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी कथित रूप से प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के संरक्षण में था और आरएसएस नेता श्रीनिवासन की ‘जघन्य हत्या’ के बाद से गुप्त पहचान के साथ रह रहा था.
बयान में दावा किया गया कि सितंबर 2022 में दर्ज मामले में एनआईए की जांच से पता चला है कि हत्या की साजिश कथित तौर पर पीएफआई नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने के उद्देश्य से रची गई थी.
NDTV India – Latest
More Stories
काम करते वक्त अचानक नाक से बहा खून, BP पहुंचा 230, ICU में भर्ती बेंगलुरु CEO, पोस्ट में जो कहा, आपके लिए भी है जरूरी
बच्चा किसी चीज से टकरा गया है तो कभी ना कहें ये बातें, डॉक्टर की यह सलाह हर माता-पिता के आएगी काम
इंजीनियर पत्नी पर था अवैध संबंधों का शक, पति ने सिर पर किया हथौड़े से वार, ले ली जान