उत्तर प्रदेश के बहराइच में आज भी जमकर आगजनी और तोड़फोड़ की गई. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े. पथराव की चपेट में NDTV की टीम भी आ गई. महाराजगंज में कल यानी रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के दौरान जमकर हंगामा हुआ था. आज भी हिंसा का दौर जारी है.
बहराइच में महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में रविवार को दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए एक जुलूस निकाला गया था. यात्रा महाराजगंज होते हुए घाट की ओर जा रही थी.घाट से करीब तीन किलोमीटर पहले एक समुदाय के लोगों ने धार्मिक स्थान के सामने तेज आवाज में DJ बजाने पर आपत्ति जताई. इसपर बहस शुरू हो गई. इमारत पर झंडा हटाने की कथित कोशिश के दौरान इलाके में तनाव फैल गया. एक घर से फायरिंग हुई और पथराव होने लगा. पथराव में मूर्ति टूट गई और बवाल शुरू हो गया.इस दौरान गोली लगने से यात्रा में शामिल रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई. रोमगोपाल मिश्रा को लेकर भीड़ मेडिकल कॉलेज ले गई, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद भीड़ भड़क गई. जमकर तोड़फोड़ हुई. यहां तक की गाड़ियां भी तोड़ी दी गईं. पूरे इलाके में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन भी रोक दिया गया था. भीड़ ने कार्रवाई की मांग तक विसर्जन न करने की धमकी दी.पुलिस ने इस आरोप में सलमान को नामजद किया. बाकी और लोगों पर भी मुकदमा किया गया. इस बीच बहराइच के अलग-अलग इलाकों में गांव से निकलकर लोगों का प्रदर्शन शुरू हो गया. पुलिस ने इसके बाद नामजद आरोपी को उठा लिया. पुलिस ने करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस के एक्शन के बाद भीड़ कुछ शांत हुई और विसर्जन शुरू किया गया.वहीं आज सुबह यहां फिर से भीड़ जमा हुई और उग्र प्रदर्शन शुरू हो गया. भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. चुन-चुनकर दुकानों को निशाना बनाया गया.आज गाड़ियों के शोरूम में भी आगजनी हुई, घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ हुई. पुलिस ने किसी तरह भीड़ को काबू किया. भीड़ को शहर से दूर किया गया.शहर के बाद भीड़ ने गांवों में उपद्रव शुरू किया जो अभी जारी है. वहीं यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने दंगाइयों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. साथ ही ताजा हालात पर रिपोर्ट मांगी है. अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
VIDEO : पहलगाम आतंकी हमले ने छीन लिया भाई, मुखाग्नि देते वक्त नेवी लेफ्टिनेंट की बहन को देख टूटा हर दिल
Pahalgam Terror Attack: श्रीनगर से लौटने वाले टूरिस्ट्स को बड़ी राहत, एयरलाइंस ने घटाए फ्लाइट टिकट रेट्स
शुभम के पार्थिव शरीर को देख पथरा गई ये आंखें… इस महिला का दर्द आपको भी झकझोर देगा