ट्रंप ने कहा है कि दुनिया भर के देश अमेरिका से जितना टैरिफ लेते हैं, हम उसका लगभग आधा टैरिफ ही लगा रहे हैं और इस तरह उन पर दयालु हो रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि हम उनसे उसका लगभग आधा शुल्क लेंगे जो वे हमसे वसूल रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगाया गया है. हालांकि, दुनिया के दूसरे देशों की तुलना में भारत पर लगाया टैरिफ कम है. ट्रंप के इस ‘टैरिफ बम’ को लेकर एक्सपर्ट्स अपनी राय दे रहे हैं. ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि अमेरिका भारत से बातचीत के बाद इस टैरिफ में और कमी कर सकता है. पूनम शर्मा ने एनडीटीवी से खास बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि मिडिल ग्राउंड यानी बीच का रास्ता निकाला जाएगा. भारत-अमेरिका में बातचीत अभी चल रही है. मुझे नहीं लगता है कि 26% टैरिफ का इतना असर पड़ेगा. राष्ट्रपति ट्रंप और पीएम मोदी का आपस में एक रेपो है. मिडिल ग्राउंड निकल आएगा. ट्रंप और मोदी के बीच अच्छी दोस्ती है. वो इससे डील कर लेंगे ऐसा लगता है.
ट्रंप का नया टैरिफ ऐलान, जापान और साउथ कोरिया पर असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान पर 24% और साउथ कोरिया पर 25% रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिससे बाजारों में हड़कंप मच गया. इन देशों के अलावा चीन और यूरोपियन यूनियन पर भी नए टैरिफ लागू किए गए, जिससे ग्लोबल इकोनॉमी को बड़ा झटका लगा है.
ट्रंप ने क्यों दिया ‘50%’ डिस्काउंट!
ट्रंप ने कहा है कि दुनिया भर के देश अमेरिका से जितना टैरिफ लेते हैं, हम उसका लगभग आधा टैरिफ ही लगा रहे हैं और इस तरह उन पर दयालु हो रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि हम उनसे उसका लगभग आधा शुल्क लेंगे जो वे हमसे वसूल रहे हैं. हम दयालु लोग हैं. उन्होंने बाद में अपनी टिप्पणी में कहा कि यह पूरी तरह रेसिप्रोकल (बराबर जवाबी टैरिफ लगाना) नहीं है. यह दयालु रेसिप्रोकल है.
NDTV India – Latest
More Stories
भारत में फिर पैर पसार रहा है कोरोना! महाराष्ट्र में 45 नए मरीज आए सामने
दिल्ली में ड्रग्स के हॉट स्पॉट से NDTV की Ground Report, खुलेआम होती है नशे की ब्रिकी
बसवराजू के ख़ात्मे के बाद ज़मीनी हालात कितने बदले, अबूझमाड़ की अबूझ यात्रा