April 7, 2025

कोल्हापुर की मेकअप आर्टिस्ट ने हूबहू रिक्रिएट किया रिहाना का प्री-वेडिंग लुक, इंटरनेट पर मचा तहलका​

पिंक हुडेड गाउन और स्काई ब्लू शॉल में रिहाना जैसी दिखीं कोल्हापुर की मेकअप आर्टिस्ट सोनाली, देखकर ब्यूटी इंफ्लुएंसर्स भी रह गए दंग. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.

पिंक हुडेड गाउन और स्काई ब्लू शॉल में रिहाना जैसी दिखीं कोल्हापुर की मेकअप आर्टिस्ट सोनाली, देखकर ब्यूटी इंफ्लुएंसर्स भी रह गए दंग. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो.

Kolhapuri Makeup Artist recreated Rihanna Look: आपको रिहाना का वह प्री-वेडिंग लुक तो याद ही होगा, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मच दिया था. पिंक हुडेड गाउन और स्काई ब्लू शॉल में इंटरनेशनल पॉप स्टार रिहाना का यह अंदाज इतना यूनिक था कि ब्यूटी इंफ्लुएंसर्स ने एक के बाद एक उनके लुक को रिक्रिएट करना शुरू कर दिया था. अब इसी लुक को रिक्रिएट करने वाला एक वीडियो इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें कोल्हापुर की रहने वाली सोनाली नाम की क्रिएटर ने रिहाना के इस आइकॉनिक स्टाइल को इतनी खूबसूरती और बारीकी से कॉपी किया है कि लोग हैरान रह गए हैं.

यहां देखें वीडियो

सोनाली पेशे से एक मेहंदी और मेकअप आर्टिस्ट हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना यह ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो शेयर किया है, जिसमें शुरुआत में वो एक साधारण देसी गृहिणी की तरह दिखती हैं, लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, सोनाली का लुक पूरी तरह बदल जाता है. उनका चीकबोन्स पर कंटूर किया हुआ फेस, शार्प आईब्रोज, ग्लिटरी आईशैडो, परफेक्ट लिप शेड और यहां तक कि शॉल को कैरी करने का तरीका भी बिल्कुल रिहाना जैसा नजर आता है. सोनाली ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @sonali_mehndi से शेयर किया है, और अब तक इसे हजारों लाइक्स और व्यूज मिल चुके हैं.

रिहाना का लुक (sonali recreated rihanna look)

नेटिज़न्स सोनाली की क्रिएटिविटी और मेकअप स्किल्स की तारीफ करते नहीं थक रहे. कुछ यूजर्स ने कमेंट में लिखा, “आपने तो रिहाना को टक्कर दे दी.” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “इंडियन ब्यूटी विद इंटरनेशनल स्टाइल.” यह वीडियो सिर्फ एक मेकअप ट्रेंड नहीं, बल्कि यह दिखाता है कि भारतीय कलाकार किस स्तर की क्रिएटिविटी और टैलेंट रखते हैं. सोनाली का यह लुक प्रूव करता है कि पैशन और स्किल हो, तो ग्लोबल स्टार की तरह दिखना भी मुश्किल नहीं.

ये भी पढ़ें:-सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.