November 23, 2024
कोहरे और धुंध की वजह से दिल्ली आने वाली 12 ट्रेनें 1 घंटे से ज्यादा लेट, यहां देखिए पूरी लिस्ट

कोहरे और धुंध की वजह से दिल्ली आने वाली 12 ट्रेनें 1 घंटे से ज्यादा लेट, यहां देखिए पूरी लिस्ट​

खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से बुधवार को IGI एयरपोर्ट पर 100 फ्लाइट्स लेट हुई थीं. आज ट्रेनों पर भी इसका असर देखा जा रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली करीब 12 ट्रेनें 1 घंटे से ज्यादा देरी (Train Delay Due To Fog) से चल रही हैं.

खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से बुधवार को IGI एयरपोर्ट पर 100 फ्लाइट्स लेट हुई थीं. आज ट्रेनों पर भी इसका असर देखा जा रहा है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली करीब 12 ट्रेनें 1 घंटे से ज्यादा देरी (Train Delay Due To Fog) से चल रही हैं.

दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) में बुधवार से मौसम का मिजाज अचानक बदल सा गया है. सुबह स्मोग के साथ आसमान में बिछी धुंध की चादर आज भी वैसी ही है. दिल्ली वाले स्मॉग, कोहरा (Smog Fog) और ठंड की ट्रिपल मार झेल रहे हैं. इसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ कही है. खासतौर पर हवाई और ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री ज्यादा परेशान हैं. खराब मौसम और कम विजिबिलिटी की वजह से बुधवार को IGI एयरपोर्ट पर 100 फ्लाइट्स लेट हुई थीं और 10 के करीब विमानों को डायवर्ट किया गया था.आज कल के मुकाबले कोहरा और भी घना है. इस वजह से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वाली करीब 12 ट्रेनें 1 घंटे से ज्यादा देरी से चल रही हैं.

देरी से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट देखिए

ट्रेन का नामकितनी देरी से चल रहीसीएसएमटी एएसआर एक्सप्रेस1 घंटा 37 मिनटआईएनडीबी NDLS सुपरफास्ट1 घंटा 7 मिनटमालवा एक्सप्रेस1 घंटा 26 मिनटDADN SVDK SF2 घंटे 43 मिनटबिहार एस क्रांति1 घंटा 1 मिनटश्रमजीवी1 घंटा 33 मिनटमहाबोधि2 घंटे 3 मिनटगोरखधाम1 घंटा 9 मिनटपूर्वा1 घंटा 5 मिनटवैशाली2 घंटे 5 मिनटकाशी वी नाथ5 घंटे 41 मिनटBJU NDLS7 घंटे 20 मिनट

घने कोहरे की वजह से ट्रेने तो देरी से चल ही रही हैं. इसके साथ ही कई एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी कम रही. सुबह 9 बजे तक 1000 मीटर से कम विजिबिलिटी रिपोर्ट करने वाले हवाई अड्डों की डिटेल यहां मौजूद है.

शहरकितनी विजिबिलिटीपंजाब का अमृतसर 50पंतनगर200दिल्ली सफदरजंग250दिल्ली IGI500लुधियाना500पठानकोट500आगरा800लखनऊ900

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.