नीतीश राणा रिश्ते में स्टार गोविंदा के दामाद कुछ इस तरह हैं. दरअसल, गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपने पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में बताया था कि नीतीश की पत्नी सांची मारवाह उनकी चचेरी बहन हैं.
बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा ने अपने समय में कई हिट फिल्में दीं और अपने फैंस के बीच खूब प्यार बंटोरा. गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में ज्यादातर कॉमेडी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर राज किया. गोविंदा की फिल्में हाउसफुल चला करती थी. गोविंदा अपनी कॉमेडी के साथ-साथ अपने डांस से भी बहुत पॉपुलर हुए. अब गोविंदा का फिल्मी करियर लगभग खत्म हो चुका है और कई सालों से गोविंदा की एक भी हिट फिल्म देखने को नहीं मिली है. वहीं, गोविंदा के बच्चे भी अब इतने बडे़ हो गए हैं कि अब उनके बॉलीवुड में आने की बारी है. गोविंदा का एक बेटा और एक बेटी हैं, लेकिन गोविंदा के दामाद के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं.
कौन हैं गोविंदा का दामाद?
क्या कहा… गोविंदा की बेटी की शादी कब हुई.? जरा रुकिए. दरअसल, क्रिकेटर नीतीश राणा रिश्ते में गोविंदा के दामाद लगते हैं. नीतीश राणा आईपीएल से चर्चा में आए थे. आईपीएल 2025 के लिए नीतिश राणा को आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के ऑनर ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. इससे पहले नीतीश राणा सुपरस्टार शाहरुख खान की टीम केकेआर के लिए खेला करते थे और श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद 2023 में केकेआर के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं. बता दें, नीतीश ने साल 2016 में बतौर मुंबई इंडियंस क्रिकेटर आईपीएल में डेब्यू किया था.
गोविंदा के दामाद कैसे हुए?
बता दें, नीतीश राणा रिश्ते में स्टार गोविंदा के दामाद कुछ इस तरह हैं. दरअसल, गोविंदा के भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने अपने पॉपुलर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में बताया था कि नीतीश की पत्नी सांची मारवाह उनकी चचेरी बहन हैं. ऐसे में नीतीश रिश्ते में कृष्णा के जीजा और गोविंदा के दामाद हुए. वहीं, कृष्णा रिश्ते में गोविंदा के भांजे हैं. नीतीश 107 आईपीएल मैचों में 2636 रन बना चुके हैं और 10 विकेट ले चुके हैं. वहीं, टीम इंडिया के लिए नीतीश ने 2 वनडे और एक टी20 मैच खेला है.
NDTV India – Latest
More Stories
अब नहीं चलेगी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी, दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र जल्द
Odisha Board 10th Result 2025: ओडिशा बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें परिणाम, 94.93 परसेंट स्टूडेंट्स पास
आतंकवाद को पाला-पोसा… बिलावल भुट्टो ने ही खोल दिया पाकिस्तान के झूठ का पुलिंदा