एलन मस्क सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं. अब उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक मौलाना का वीडियो शेयर करते हुए दो प्रश्नवाचक चिह्न लगाए हैं. जानें पूरा माजरा.
उद्योगपति एलन मस्क ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक ब्रिटिश इस्लामिक स्कॉलर का वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो Ian Miles Cheong नामक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए मस्क ने कैप्शन में सिर्फ दो क्वेश्चन मार्क लगाए हैं. मस्क के इस पोस्ट को 20 हजार से अधिक लोगों ने रि-पोस्ट किया है. 11 हजार से अधिक लोगों ने इस पर कमेंट किया है. वहीं 99 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. अब आप जानना चाह रहे होंगे कि आखिर एलन मस्क ने जिस ब्रिटिश इस्लामिक स्कॉलर का वीडियो पोस्ट किया, वो उस वीडियो में कह क्या रहे हैं?
दरअसल मस्क के शेयर किए गए वीडियो में दिख रहे इस्लामिक स्कॉलर का नाम अबू वलीद (Abu Waleed) है. वलीद अपने वीडियो बयान के जरिए यह सवाल उठाते नजर आ रहे हैं कि क्या इस्लाम के सभी सदस्यों में समानता जैसी कोई चीज है? क्या विश्वास की कोई समानता है? कोई भी सुन्नी मुस्लिम, सहीह मुस्लिम (Sahih Muslim) या सहीह बुखारी के खिलाफ बहस नहीं करता.
— Elon Musk (@elonmusk) February 22, 2025
इसके बाद अबू वलीद कई इस्लामिक धर्मगुरुओं की कही बात को कोट करते हैं. फिर इस्लाम के अलग-अलग धरों में फैली असमानता पर बात करते हैं.
हालांकि मस्क ने जिस Ian Miles Cheong नामक यूजर का पोस्ट शेयर किया है, उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा, “ब्रिटेन में गैर-मुसलमानों के लिए सख्त कानून लागू करना और उनका धर्म परिवर्तन करना जरूरी है.”
इस्लामिक स्कॉलर अबू वलीद के इस वीडियो को सोशल मीडिया मंच एक्स पर कई और लोगों ने भी शेयर किया है. इस पोस्ट को लेकर कई लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
Phone Holding Style Personality Traits: फोने पकड़ने का तरीका खोल देता है आपकी पर्सनालिटी के गहरे राज, जान लें दूसरों के भी…
“बुद्धिमान होना मूर्खता है…”: कांग्रेस पर राहुल गांधी से सवाल के बाद शशि थरूर का ट्वीट, समझिए पूरा मामला
केरल पुलिस को IRS अधिकारी और उनकी मां व बहन के आत्महत्या करने का संदेह