नींबू का रस निचोड़कर उसके छिलके फेंक देते हैं, ये समझकर की बेकार है. लेकिन आपका यह सोचना एकदम गलत है. इसके रस की तरह छिलका भी आपके बहुत काम आ सकते हैं.
Neebu chilka kaise karen reuse : नींबू आपकी सेहत के लिए कितना लाभकारी है, इसके बारे में हम सभी को पता है. इसमें पाया जाने वाला पोषक तत्व विटामिन सी आपके बाल, स्किन और पेट को खास तौर से लाभ पहुंचाता है. लेकिन हम नींबू का रस निचोड़कर उसके छिलके फेंक देते हैं, ये समझकर की बेकार है. लेकिन आपका यह सोचना एकदम गलत है. क्योंकि इसके रस की तरह छिलके भी आपके बहुत काम आ सकते हैं, जिसके बारे में हम इस आर्टिकल में आपसे बात करने वाले हैं. चलिए जानते हैं नींबू के छिलके को कितने तरीके से यूज कर सकते हैं…
खरबूज में सबसे ज्यादा कौन सा विटामिन पाया जाता है, इससे आपको क्या फायदे मिल सकते हैं, जानिए यहां
नींबू के छिलके को कैसे करें रियूज – how to reuse lemon peel
फर्श की करें सफाई
- नींबू के छिलके को आप पानी में उबालें और इस पानी को फर्श की सफाई में इस्तेमाल करें. इससे घर में मंडरानी वाली मक्खियों से छुटकारा मिल सकता है.
- आप नींबू के पानी में सिरका मिलाकर भी फर्श की सफाई कर सकते हैं, इससे आपका फ्लोर अच्छे से क्लीन हो जाएगा. यह एकदम नए जैसा हो जाएगा.
- नींबू के छिलके के पानी में आप बेकिंग सोडा मिलाकर पर भी फर्श की क्लीनिंग कर सकते हैं, इससे घर के कीड़े-मकौड़े से छुटकारा मिल सकता है.
- नींबू के छिलकों से आप रसोई की सफाई कर सकते हैं. इससे किचन की चिकनाहट दूर होगी साथ ही आपके किचन से कॉकरोच का भी आतंक दूर होगा.
स्क्रब बनाएं
- अगर धूप से आपकी स्किन जल गई है, तो नींबू के छिलकों को सूखाकर उसका पाउडर बनाकर एक कटोरी में निकाल लीजिए. अब इसमें 1 चम्मच दही और 1 चम्मच बेसन मिलाकर चेहरे पर लगा लीजिए. अब इस फेस पैक को आप 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखिए. फिर धो लीजिए. इससे आपकी स्किन ब्राइट और फ्रेश नजर आने लगेगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV India – Latest
More Stories
LG के Home Appliances पर शानदार सेल! Washing Machine, Microwave Oven से लेकर Fridge पर भारी छूट
Meghalaya Board Result 2025: मेघालय बोर्ड SSLC का रिजल्ट डेट घोषित, सेव कर लें ये लिंक
VIDEO: चंदौली में ट्रेन से गिरी महिला को यमराज से छुड़ा लाया RPF का जवान शिव!