Naye Baal Kaise Ugaye: अगर आप भी बालों के झड़ने से परेशान हैं और नए बाल उगाने का प्रयास कर रहे हैं, तो यहां कुछ कारगर मददगार घरेलू उपायों के बारे में बता रहे हैं, जो दोबारा बाल उगाने में मदद कर सकते हैं.
Naye Baal Ugane Ka Upay: आज के समय में बाल झड़ने और गंजेपन की समस्या आम होती जा रही है. खराब लाइफस्टाइल, तनाव और पोषण की कमी के कारण लोग समय से पहले गंजेपन का सामना कर रहे हैं. न सिर्फ यंग लोगों में बल्कि बच्चों तक में ये समस्या देखने को मिल रही है. ऐसे में गंजे सिर पर दोबारा बाल कैसे उगाएं? बालों का झड़ना कैसे रोकें और नए बाल उगाने का तरीका क्या है, जैसे सवाल बहुत आम हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सही उपायों का इस्तेमाल करके गंजी खोपड़ी पर भी नए बाल उगाए जा सकते हैं? यहां हम एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिसे आप नियमित रूप से अपनाकर अपने बालों को दोबारा उगने का मौका दे सकते हैं.
सिर पर नए बाल उगाने के लिए मददगार उपाय | Helpful Tips For Growing New Hair On The Head
1. नारियल तेल और प्याज का रस का कमाल
प्याज का रस और नारियल का तेल बाल उगाने में बहुत असरदार माने जाते हैं. प्याज के रस में सल्फर होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और नए बाल उगाने में मदद करता है. वहीं, नारियल तेल बालों को गहराई से पोषण देता है.
यह भी पढ़ें: नॉर्मल ब्लड शुगर लेवल कितना होना चाहिए? डायबिटीज होने पर कितने तक बढ़ जाता है ये, रिस्क कब मानते हैं?
कैसे करें इस्तेमाल?
एक मध्यम आकार का प्याज लें और उसका रस निकालें.2-3 चम्मच नारियल तेल में प्याज का रस मिलाएं.इस मिश्रण को हल्के हाथों से खोपड़ी पर मालिश करें.इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हल्के शैम्पू से धो लें.इस प्रक्रिया को हफ्ते में 3-4 बार दोहराएं.
2. आंवला और मेथी के बीज का पेस्ट
आंवला बालों के लिए वरदान है. इसमें विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं. मेथी के बीज में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड होते हैं, जो गंजेपन को कम करने में सहायक हैं.
कैसे करें इस्तेमाल?
2 चम्मच आंवला पाउडर और 1 चम्मच मेथी के बीज को रातभर पानी में भिगो दें.अगले दिन इसका पेस्ट बनाएं.इस पेस्ट को बालों की जड़ों पर लगाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें.ठंडे पानी से धो लें.इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें.
3. एलोवेरा और नीम का जादू
एलोवेरा बालों को कंडीशनिंग प्रदान करता है और बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है. नीम एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो स्कैल्प को संक्रमण से बचाता है और बालों की ग्रोथ को तेज करता है.
यह भी पढ़ें: काजू किशमिश ही नहीं इस एक ड्राई फ्रूट को भिगोकर खाने से मिलते हैं गजब के फायदे, सर्दियों में जरूर करें सेवन
कैसे करें इस्तेमाल?
एलोवेरा जेल और नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाएं.इसे खोपड़ी पर लगाएं और हल्के हाथों से मालिश करें.30 मिनट बाद इसे धो लें.इसे हफ्ते में 2-3 बार दोहराएं.
4. प्रोटीन और विटामिन से भरपूर डाइट लें
बालों की ग्रोथ में डाइट का बहुत बड़ा योगदान होता है. प्रोटीन, विटामिन ई, और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स जैसे अंडे, नट्स, मछली, और हरी सब्जियां खाएं. साथ ही, पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं ताकि शरीर हाइड्रेट रहे.
5. योग और मेडिटेशन का सहारा लें
तनाव गंजेपन का एक बड़ा कारण है. योग और मेडिटेशन करने से तनाव कम होता है और खून का संचार बेहतर होता है, जिससे बालों की ग्रोथ में सुधार होता है.
यह भी पढ़ें: दुर्लभ बीमारी से जूझ रही 11 महीने की बच्ची, जान बचाने के लिए चाहिए 14 करोड़ का इजेक्शन, लगाई SC से गुहार
योगासन जो बालों के लिए फायदेमंद हैं:
अधोमुख श्वानासनबालासनसर्वांगासनधैर्य और नियमितता है जरूरी
ये उपाय तुरंत चमत्कार नहीं दिखाएंगे, लेकिन अगर आप इन्हें नियमित रूप से अपनाते हैं तो 1 महीने के अंदर आपको फर्क नजर आने लगेगा. बाल उगाने की इस प्रक्रिया में धैर्य और सही तकनीक का पालन करना सबसे जरूरी है.
नोट: अगर आपकी समस्या ज्यादा गंभीर है, तो एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें.
अपनाएं ये सरल उपाय और फिर से पाएं घने, मजबूत बाल!
किन लोगों को होती है फैटी लिवर की बीमारी? डॉक्टर सरीन से जानिए…
NDTV India – Latest