हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि नेटफ्लिक्स ने रिलीज से पहले फिल्म ‘डाकू महाराज’ से उर्वशी रौतेला के सीन हटा दिए हैं.
हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई हैं कि नेटफ्लिक्स ने रिलीज से पहले फिल्म ‘डाकू महाराज’ से उर्वशी रौतेला के सीन हटा दिए हैं. हालांकि, जानकारी के अनुसार वास्तव में ऐसा नहीं हुआ है. एक विश्वसनीय स्रोत के अनुसार, ये दावे पूरी तरह से गलत हैं. स्रोत ने स्पष्ट किया है कि नेटफ्लिक्स फिल्म को ठीक उसी तरह स्ट्रीम कर रहा है, जैसा कि इसे थिएटर में दिखाया गया था. यह जानकारी उन रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद आई है, जिसमें कहा गया कि नेटफ्लिक्स ने रिलीज से ठीक पहले फिल्म से उर्वशी के सभी सीन हटा दिए हैं. स्रोत ने जोर देकर कहा कि ऐसी अफवाहें निराधार हैं और नेटफ्लिक्स ने फिल्म के मूल थिएट्रिकल कट ही किए हैं.
नेटफ्लिक्स ने हाल ही में घोषणा की है कि नंदमुरी बालकृष्ण, प्रज्ञा जायसवाल स्टारर एक्शन-ड्रामा ‘डाकू महाराज’ 21 फरवरी से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. वहीं स्ट्रीमिंग रिलीज की घोषणा संबंधी पोस्टर ने लोगों को चौंका दिया. पोस्टर में बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे कलाकार दिखाई दे रहे हैं. वहीं, उर्वशी रौतेला पोस्टर से गायब दिखीं. फिल्म में उर्वशी की महत्वपूर्ण भूमिका है और वह प्रमोशन में भी लगी हुई हैं. हालांकि, सुधार करने के लिए स्ट्रीमिंग दिग्गज ने बाद में अलग-अलग किरदारों की स्लाइड्स शेयर की, जहां उर्वशी रौतेला की तस्वीर दो बार दिखाई गई.
बॉबी कोली के निर्देशन में बनी ‘डाकू महाराज’ में ऋषि, चांदनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेडेकर, शाइन टॉम चाको, विश्वंत दुद्दुम्पुडी, आदुकलम नरेन और रवि किशन भी अहम भूमिकाओं में हैं.फिल्म 12 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उर्वशी ने ‘डाकू महाराज’ के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि, हाल ही में फिल्म के प्रचार के दौरान वह विवादों में आ गई थीं, जब उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देने के दौरान अपने कीमती उपहारों का जिक्र किया था, जिसके कारण लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी.
सितारा एंटरटेनमेंट और श्रीकारा स्टूडियोज, फॉर्च्यून फॉर सिनेमा के सहयोग से बनी आदित्य भाटिया और अतुल राजानी की एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म का निर्देशन बॉबी कोली ने किया है.
NDTV India – Latest
More Stories
Housefull 5 Teaser: हाउसफुल 5 में एक साथ दिखे 18 सितारे, मगर सब पर भारी पड़ा फिल्म का गाना
TS SSC Result 2025: BSE तेलंगाना बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 92.84 प्रतिशत छात्र पास
Kundan से लेकर Gold-Plated तक, Myntra पर हर टाइप के Jewellery Sets पर शानदार डील्स, देखें गिफ्टिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन