हिंदी सिनेमा के लीजेंड्री स्टार राजेश खन्ना को भी बिग बॉस में शामिल होने का ऑफर मिला था. राजेश खन्ना ने पूछा था, मुझसे भी बर्तन मंजवाएंगे?
बिग बॉस एक ऐसा शो है जिसका हिस्सा बनना कई लोगों की चाहत होती है. इस रियलिटी शो ने कई एक्टर्स और मशहूर हस्तियों को बेशुमार शोहरत हासिल करने में मदद की है. हर सीजन में अलग-अलग फील्ड के सितारे ट्रॉफी के लिए इस शो में शामिल होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने समय के बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना को भी इस कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो का ऑफर मिला था? वह इसमें हिस्सा भी लेना चाहते थे?
मिड-डे को दिए गए एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना की रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनीता आडवाणी ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने पोर्टल को बताया कि चैनल उन्हें शो में शामिल होने के लिए मोटी रकम देने को तैयार थे और वह बिग बॉस में जाने के बारे में भी सोच रहे थे.
उन्होंने खुलासा किया, ‘तो, एक रात, उन्होंने (राजेश खन्ना) कहा, ‘मुझे लगता है कि अगर मैं बिग बॉस में जाऊंगा, तो मैं एक बेहतर इंसान बन जाऊंगा’. मैंने कहा, ‘क्या?’ मुझे अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा झटका लगा. वह और बिग बॉस? मैंने कहा, ‘नहीं काकाजी, बिल्कुल नहीं. आपकी पर्सनैलिटी और ऑरा इतना अच्छा है कि मुझे नहीं लगता कि आप वहां फिट हो पाएंगे’.’
उन्होंने आगे यह भी बताया कि कैसे उन्होंने राजेश खन्ना को यह समझाया कि बिग बॉस उनके लिए नहीं है. उन्होंने राजेश खन्ना से कहा कि कंटेस्टेंट्स को बर्तन धोने पड़ते हैं और सभी के लिए सही डाइट भी हर समय नहीं होती. ‘मैंने उनसे कहा ‘वहां बर्तन मंजवाते हैं.’ उन्होंने कहा ‘मेरे से भी मंजवाएंगे?’ मैंने कहा ‘नहीं, आपसे तो शायद नहीं.’ मैंने उनसे कहा, ‘वहां खाना भी ठीक से नहीं मिलता.’ उन्होंने कहा ‘रिफ्यूजी हैं क्या?’, उन्होंने खुलासा किया.
रिपोर्ट के मुताबिक जर्नलिस्ट अली पीटर जॉन ने 2012 में रेडिफ में एक आर्टिकल में यह भी खुलासा किया था कि बिग बॉस के मेकर्स शो के लिए राजेश खन्ना से बात कर रहे थे. हालांकि उन्होंने ऑफर को अस्वीकार कर दिया. बाद में जब उन्होंने शो करना चाहा, तो चैनल ने ‘आगे बढ़ लिया’.
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राजेश खन्ना को बिग बॉस के लिए हर एपिसोड के लिए 3.5 करोड़ रुपये ऑफर किए गए थे. उन्हें इस कंट्रोवर्शियल शो में देखना वाकई मजेदार होता. राजेश खन्ना बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर्स में से एक थे. उन्हें नमक हराम, दाग, दुश्मन, आनंद, बावर्ची जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता था.
NDTV India – Latest
More Stories
VIDEO: RSS सरसंघचालक मोहन भागवत ने बताया MATHS क्यों है जरूरी
भारत को ट्रंप सरकार ने दिया न्यूक्लियर गिफ्ट, आपको पता चला क्या, जानिए इसके मायने
IBPS PO Result 2025: आईबीपीएस प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट ऐसे करें डाउनलोड, ये रहा लिंक