Cumin For Uric Acid Control: जीरा पानी केवल यूरिक एसिड को कम करने में ही नहीं, बल्कि कई अन्य फायदों के लिए भी जाना जाता है. इसके नियमित सेवन से कई स्वास्थ्य समस्याओं को रोका जा सकता है.
Home Remedies For Uric Acid Control: जीरा हमारे किचन का एक जरूरी मसाला है. यह न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है, बल्कि औषधीय गुणों के कारण स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. खासकर जब बात यूरिक एसिड को कंट्रोल करने की होती है, तो जीरा पानी को एक प्रभावी घरेलू उपाय (Gharelu Upay) के रूप में देखा जाता है. शरीर में यूरिक एसिड का बढ़ना कई परेशानियों को जन्म देता है. अगर आप हाई यूरिक एसिड (High Uric Acid) को कम करने के घरेलू उपाय तलाश रहे हैं, तो यहां जानें कि जीरा पानी यूरिक एसिड को कम करने में कैसे सहायक है और इसके अन्य अद्भुत लाभ.
यूरिक एसिड कम करने के लिए जीरे के फायदे (Benefits of Cumin To Reduce Uric Acid)
1. यूरिक एसिड कम करने में सहायक
जीरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करते हैं. यह ब्लड में प्यूरीन की मात्रा को कंट्रोल करता है, जिससे यूरिक एसिड लेवल कम होता है. रोजाना जीरा पानी का सेवन किडनी को साफ रखने और यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में सहायक होता है.
यह भी पढ़ें:पेट की चर्बी घटाने के लिए नायाब घरेलू नुस्खा, बस पानी में ये 3 चीजें मिलाकर 1 महीने तक करें सेवन
2. पाचन तंत्र को मजबूत बनाए
जीरा पानी पाचन तंत्र के लिए अत्यंत लाभकारी है. यह गैस, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याओं को दूर करता है. इसके नियमित सेवन से पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है, जिससे शरीर के अंदर बनने वाले टॉक्सिन्स का लेवल कम होता है.
3. वजन घटाने में मददगार
जीरा पानी मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और शरीर में फैट के जमाव को कम करता है. यह वजन घटाने के लिए एक प्रभावी उपाय है. नियमित रूप से इसका सेवन करने से शरीर हल्का और हेल्दी महसूस करता है.
यह भी पढ़ें:कौन सी चीजें खाने के बाद तुरंत ब्रश नहीं करना चाहिए, नहीं तो सड़ने लगते हैं दांत? ब्रश करने का सही समय
4. डायबिटीज को कंट्रोल करने में फायदेमंद
जीरा पानी ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी सहायक है. इसमें मौजूद गुण इंसुलिन की सेंसिटिविटी को बढ़ाते हैं, जिससे डायबिटीज को कंट्रोल करना आसान होता है.
5. त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद
जीरा पानी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो त्वचा को चमकदार और बालों को मजबूत बनाने में मदद करता है. यह शरीर से फ्री रेडिकल्स को दूर करता है और त्वचा को संक्रमण से बचाता है.
यह भी पढ़ें:क्या आप भी गलत तरीके से खाते हैं खीरा? जानें सही तरीका और खाने का सही समय
जीरा पानी बनाने का तरीका
- एक चम्मच जीरा को एक गिलास पानी में रातभर भिगो दें.
- सुबह इसे छान लें और खाली पेट सेवन करें.
- अगर चाहें, तो इसे थोड़ा गर्म करके भी पी सकते हैं.
Watch Video: क्या है वजन कम करने का सही तरीका, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें
NDTV India – Latest
More Stories
वृन्दावन : पेटदर्द से परेशान युवक ने यूट्यूब वीडियो देखकर कर डाली खुद की ‘सर्जरी’
आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के लिए 54,000 करोड़ रुपये के नये हथियार खरीदेगा भारत, जानिए किसे क्या मिलेगा
‘हनी ट्रैप के शिकार हुए 48 विधायक’, कर्नाटक के मंत्री बोले- डायरेक्टर कौन? पता चलना जरूरी