January 22, 2025
क्या सलमान खान ने फिर कर डाली वही पुरानी गलती? अब क्या होगा सिकंदर का

क्या सलमान खान ने फिर कर डाली वही पुरानी गलती? अब क्या होगा सिकंदर का​

सलमान खान को उनकी दरियादिली के लिए पहचाना जाता है. लेकिन कई बार यह दरियादिली उन पर भारी भी पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ बिग बॉस कंटेस्टेंट को फिल्मों में मौका देने पर हुआ है.

सलमान खान को उनकी दरियादिली के लिए पहचाना जाता है. लेकिन कई बार यह दरियादिली उन पर भारी भी पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ बिग बॉस कंटेस्टेंट को फिल्मों में मौका देने पर हुआ है.

क्या सलमान खान ने वही पुरानी वाली गलती कर दी है? अब आप सोच रहे होंगे कि भाईजान ने क्या गलती कर दी है. बेशक भाईजान की नजर में यह एक अच्छा कदम हो सकता है, लेकिन जब भी उन्होंने यह कदम उठाया है, उन्हें बॉक्स ऑफिस पर नुकसान उठाना पड़ रहा है. ये कदम है बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स का उनकी फिल्म में आना, और फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार नहीं पकड़ पाना. अगर भाईजान की फिल्मों और उनका बिग बॉस कनेक्शन ढूंढा जाए तो कई फिल्मों में यह सबसे बड़ा लोचा नजर आता है. ये हमारा कहना नहीं है बल्कि भाईजान की फिल्मों का रिकॉर्ड इस ओर इशारा करता है कि उन्हें बिग बॉस होस्ट और एक सुपरस्टार की फिल्म, दोनों को अलग रखकर चलना चाहिए.

हम शुरुआत करते हैं सिकंदर से. हाल ही में सोशल मीडिया पर बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अरुण माशेट्टी की सिकंदर के सेट से कुछ फोटो वायरल हो रही हैं. इन फोटो में वह सलमान खान के साथ नजर भी आ रहे हैं. इसके साथ ही एक वीडियो भी आया है जिसमें अरुण को फिल्म में काम करने की बात कहते हुए सुना जा सकता है. इस तरह सलमान खान और ए.आर. मुरुगदौस की सिकंदर में बिग बॉस कंटेस्टेंट की एंट्री हो चुकी है तो भाईजान को अभी से चौंकन्ना हो जाना चाहिए.

#BigBreaking: On the sets of Sikandar In Hyderabad With Bigg Boss Contestant ArunmaShetty in #Sikandar#SalmanKhan @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/7N88OJI0fZ

— Rizwan Khan (@imrizwankhan786) November 10, 2024

अब जरा अतीत को खंगालते हैं:

1. जय हो (2014): इसमें बिग बॉस 6 के कंटेस्टेंट सना खान और संतोष शुक्ला नजर आए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी.
2. दबंग 3 (2019): इसमें बिग बॉस 4 कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा नजर आई थीं, और फिल्म वैसा रंग नहीं जमा सकी, जैसे इसके पहले दो पार्ट ने किया था.
3. राधे (2021): इस फिल्म में बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी नजर आए थे. ये सलमान की सबसे खराब फिल्मों में से एक मानी जाती है.
4. किसी का भाई किसी की जान (2023): इसमें बिग बॉस 13 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में से एक शहनाज गिल नजर आई थीं. हालांकि फिल्म भाईजान के लिए कोई चमत्कार नहीं कर सकी.

बेशक भाईजान की यह दरियादिली ही है कि वो नए लोगों को मौका देते हैं. लेकिन कहीं ना कहीं सब अपने चहेतों को समेटने के चक्कर में वह फिल्म से इंसाफ करने से चूक जाते हैं. इसका संदेश भी फैन्स के बीच मनमाफिक नहीं जाता है. इसकी झलक भरपूर तौर पर किसी का भाई किसी की जान में मिली थी. तो हम उम्मीद करते हैं कि सलमान खान इस बार एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ जरूर दस्तक देंगे.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.