Elon Musk’s AI: एलन मस्क ने बार-बार चेतावनी दी है कि एआई मानव सभ्यता के लिए खतरा है, लेकिन फिर भी वह इस क्षेत्र में निवेश के एक बड़े हिस्से के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
Elon Musk’s AI: एलन मस्क ने कहा कि उनका स्टार्टअप एक्सएआई सोमवार को अपना ग्रोक 3 चैटबॉट जारी करेगा. ये पृथ्वी पर अब तक का सबसे स्मार्ट एआई होगा. कंपनी इसे सोमवार रात लाइव करेगी. टेक अरबपति ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये जानकारी दी.
Grok 3 release with live demo on Monday night at 8pm PT.
Smartest AI on Earth.
— Elon Musk (@elonmusk) February 16, 2025
मस्क ने पिछले हफ्ते कहा था कि ग्रोक 3 विकास के अंतिम चरण में है और कुछ ही हफ्तों में इसे दुनिया के सामने जारी कर दिया जाएगा. OpenAI के ChatGPT के सामने मस्क अपना ग्रोक 3 ला रहे हैं. चीनी स्टार्टअप डीपसीक ने पिछले महीने अपने कम लागत और उच्च गुणवत्ता वाले चैटबॉट के लॉन्च के साथ वैश्विक एआई उद्योग को चौंका दिया. ये तकनीक के क्षेत्र में दुनिया का नेतृत्व करने वाले अमेरिका के लिए एक चुनौती मानी गई.
ऐप्पल ऐप स्टोर पर डाउनलोड के मामले में डीपसीक ने चैटजीपीटी को तुरंत पीछे छोड़ दिया. अब मस्क के इस ऐलान से चीन के रातों की नींद गायब हो जाएगी. उसे लग रहा था कि डीपसीक के जरिए वो अमेरिका का टेक से दबदबा समाप्त कर देगा.
6 बिलियन डॉलर जुटाए
मस्क ने बार-बार चेतावनी दी है कि एआई मानव सभ्यता के लिए खतरा है, लेकिन फिर भी वह इस क्षेत्र में निवेश के एक बड़े हिस्से के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. एक्सएआई ने दिसंबर में कहा था कि उसने अपने नवीनतम फंडिंग में निवेशकों से 6 बिलियन डॉलर जुटाए हैं, जिसमें अमेरिकी पूंजीपति, चिप निर्माता एनवीडिया और एएमडी और सऊदी अरब और कतर के निवेश शामिल हैं. इसने मई में शुरुआती $6 बिलियन जुटाए.
ओपनएआई ने मस्क को ना कहा
कंपनी अब दुनिया के सबसे मूल्यवान स्टार्टअप्स में से एक है, हालांकि ओपनएआई के सामने अभी भी बौनी है. मस्क स्पेसएक्स और टेस्ला के बॉस के रूप में भी काम करते हैं. ओपनएआई के बोर्ड अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कंपनी को 97.4 अरब डॉलर में खरीदने के मस्क के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से खारिज कर दिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
फराह खान ने होली को बताया छपरी लोगों का त्योहार, इंटरनेट यूजर्स ने कहा माफी मांगने को
महाशिवरात्रि पर महादेव की कृपा पाने चढ़ाए उनके प्रिय भोग, जानिए भोलेबाबा के प्रिय चीजों की लिस्ट
क्यों भिड़े हुए हैं बसपा और कांग्रेस के नेता, मायावती ने राहुल गांधी को क्या दी है नसीहत