होली पर कलर स्मोक के इस्तेमाल से बचें. क्योंकि इसके कई नुकसान हैं. इससे आंखों की रोशनी कम और स्किन खराब हो सकती है
Holi 2025: कल 14 मार्च को देशभर में होली खेली जाएगी. होली रंगों का त्योहार है और इस दिन लोगों के बीच रंगों के माध्यम से प्यार बढ़ता नजर आएगा, लेकिन होली पर इस बात का भी खास ख्याल रखा जाना चाहिए कि केमिकल युक्त रंग और गुलाल से इस त्योहार का मजा खराब ना हो जाए. रंग और गुलाल आंख और स्किन दोनों के लिए बेहद नुकसानदायक होते हैं, जो एलर्जी का कारण बनते हैं. बात करेंगे कलर स्मोक (Color Smoke) की, जो प्रदर्शन और आम जश्न से लेकर त्योहारों पर इस्तेमाल किया जाता है. कुछ साल पहले एक आदमी ने संसद में घुसकर इस स्मोक का इस्तेमाल किया था. होली पर भी कलर स्मोक का अब खूब इस्तेमाल हो रहा है. कलर स्मोक शरीर के लिए बहुत नुकसानदायक होता है. आइए जानते हैं आखिर क्या है कलर स्मोक और इसके भारी नुकसान.
क्या है कलर स्मोक और कैसे बनता है? (What is Color Smoke and How is it made?)
आम लोगों के इस्तेमाल में आने वाला कलर स्मोक कई रंगों में उपलब्ध होता है और यह चीनी, बेकिंग सोडा, पोटेशियम नाइट्रेट, कार्डबोर्ड ट्यूब, ऑर्गेनिक डाई, पेन या पेंसिल, डक्ट पाइप, रूई की गेंद, सॉस पैन और आतिशबाजी के फ्यूज से बनता है. सैनिकों के लिए तैयार होने वाले कलर स्मोक अलग तरीके से बनता है. कलर स्मोक को रेस्क्यू मिशन में इस्तेमाल किया जाता है, जहां इसके जरिये टीम एरोप्लेन और हेलीकॉप्टर को अपनी लोकेशन का पता बताती है. सैनिकों के लिए तैयार होने वाला कलर स्मोक बेहद नुकसानदायक होता है, जिसमें हाथ जलने की आशंका होती है. इसके अलावा कलर स्मोक का इस्तेमाल कृषि में कीटनाशक के खात्मे के लिए और क्लाउड सीडिंग के लिए भी किया जाता है.
कलर स्मोक के नुकसान? (Disadvantages of Color Smoke)
कलर स्मोक के सीधे संपर्क में आने से सांस लेने में तकलीफ होती है. आवाज पर असर पड़ सकता है. सांस धीमी या फिर तेज हो सकती है. कलर स्मोक के ज्यादा संपर्क में रहने पर नाख से खूब बह सकता है. इसके कारण फेफड़ों में पानी जमा हो सकता है. त्वचा पर एलर्जी होने के साथ-साथ उसका रंग भी बदल सकता है. कलर स्मोक कैंसर का कारण भी बन सकता है. इसलिए कलर स्मोक का इस्तेमाल करने से पहले कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए.
कलर स्मोक का इस्तेमाल करते वक्त बरतें ये सावधानियां (Precautions while using color smoke)
- स्मोक कलर को ठंडे वातावरण में रखें, क्योंकि यह फूटते समय बेहद गर्म होता है.
- स्मोक कलर बम में ज्यादा प्रेशर होता है, जिसकी वजह से इसमें विस्फोट होने की आशंका होती है.
- स्मोक कलर बम को खुली जगह में ही रखें.
- इसका इस्तेमाल करने के बाद इसे पानी से बुझाएं.
- कलर स्मोक फोड़ते समय ध्यान दें कि यह तेजी से फूटने पर हाथ और चेहरे को भी जला सकता है.
- कलर स्मोक आंखों के लिए सबसे ज्यादा नुकसानदायक है, इसलिए इसे फोड़ने से पहले चश्मा जरूर लगा लें.
NDTV India – Latest
More Stories
इन 7 बीमारियों के लिए काल से कम नही हैं ‘कालमेघ’ की पत्तियां, शरीर के अंदर जाते है बन जाता है अमृत
आमिर खान ने दुनिया से छिपाकर रखा था गौरी से रिश्ता, सिर्फ इन 7 लोगों से की थी मिस्टर परफेक्शनिस्ट की गर्लफ्रेंड ने मुलाकात
कई बीमारियों के लिए काल है बेहया का पौधा, शोध में मिले चौंकाने वाले स्वास्थ्य लाभ