रीता ने जूली, सावन को आने दो, राधा और सीता, नास्तिक, माया बाजार, घर हो तो ऐसा, आई मिलन की रात, बेटा, घर जमाई, आशिक आवारा, कभी हां कभी ना, राजा, हीरो नंबर 1, क्या कहना , मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं और दिल विल प्यार व्यार में साइड रोल किए हैं.
अगर किसी का नाम एक फिल्म स्टार से जोड़कर उसे उसका रिश्तेदार बता दें, तो वह शख्स रातों-रात फेमस हो जाता है. साथ ही उसे कमाने के भी कई मौके मिल जाते हैं. सोचो अगर यह फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन हो तो, क्या होगा, लेकिन बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस है, जिसे लोग उसे उसके नाम से कम और काम से ज्यादा जानते हैं. यह फिल्मों में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों ही तरह के किरदार कर चुकी हैं. यहां तक कि कई टीवी सीरियल में भी इन्हें देखा गया है. इस एक्ट्रेस का नाम है रीता भादुड़ी. आपको जानकर हैरानी होगी कि जब इस एक्ट्रेस का नाम अमिताभ बच्चन से जोड़ा जाता था तो इन्हें बहुत चिढ़ होती है. आइए जानते हैं क्यों.
अमिताभ बच्चन के नाम से क्यों चिढ़ती थी ये एक्ट्रेस?
दरअसल, रीता भादुड़ी को सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया भादुड़ी की बहन माना जाता रहा था. ऐसे में रीता इस बात से बहुत खफा थीं. लोग रीता को जया की बहन मानने लगते थे और यह बात चारों ओर फैलने लगी थी. हालांकि रीता का जया से कोई लेना देना नहीं हैं, ऐसा एक्ट्रेस कई बार क्लियर कर चुकी थी. बता दें, रीता भादुड़ी ने अपने फिल्मी करियर में कई फिल्में की हैं, जिसमें कभी वह बहन तो कभी मां बनती नजर आई हैं. रीता ने साल 1968 में फिल्म तेरी तलाश से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह कई हिट फिल्मों में नजर आईं.
एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट
रीता ने जूली, सावन को आने दो, राधा और सीता, नास्तिक, माया बाजार, घर हो तो ऐसा, आई मिलन की रात, बेटा, घर जमाई, आशिक आवारा, कभी हां कभी ना, राजा, हीरो नंबर 1, क्या कहना , मैं माधुरी दीक्षित बनना चाहती हूं और दिल विल प्यार व्यार में साइड रोल किए हैं. रीता का निधन 62 साल की उम्र में मुंबई के अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था. रीता पुरानी एक्ट्रेस चंद्रिमा भादुड़ी की बेटी थीं. चंद्रिमा ने बंदिनी, खुशबू, चोर मचाए शोर और आश्रम जैसी फिल्मों में काम किया था.
NDTV India – Latest