इंस्टाग्राम पर इन दिनों एक वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है, जिसमें क्लासरूम के अंदर मेडिटेशन की प्रैक्टिस कर रहे बाकी स्टूडेंट्स के बीच एक बच्ची बैठे-बैठे डांस करने में मगन नजर आती है.
Viral classroom video: स्कूल और क्लासरूम के वीडियो इन दिनों ऑनलाइन यूजर्स की पहली पसंद बनते जा रहे हैं. इन वीडियोज में नन्हे छात्र-छात्राओं की क्यूट और फनी हरकतों को देखकर लोगों का खूब प्यार उमड़ रहा है, जिस पर वे जमकर लाइक, शेयर और कमेंट कर अपना प्यार लुटा रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में एक स्कूल के क्लासरूम में मेडिटेशन की प्रैक्टिस कर रहे बाकी स्टूडेंट्स के बीच एक बच्ची बैठे-बैठे ही डांस करने में मगन नजर आ रही है.
क्यूट, बेबी, मेडिटेशन हैशटैग के साथ पोस्ट वीडियो वायरल (Student dance videos)
दरअसल, इंस्टाग्राम पर राधे-राधे नाम के अकाउंट से इस कुछ सेकंड के वीडियो को सो कूल कैप्शन और क्यूट, बेबी, मेडिटेशन हैशटैग के साथ पोस्ट किया गया है. वीडियो में एक क्लासरूम के अंदर ड्रेस पहने बैठे बच्चे-बच्चियों को मेडिटेशन करते हुए देखा जा सकता है. इस बीच एक बच्ची अपनी बेंच पर बैठे-बैठे ही आंखें बंद करके मगन होकर डांस करती दिखाई देती है.
यहां देखें वीडियो
‘पंक्षी बनूं, उड़ती फिरूं, मस्त गगन में…’ पर झूमी क्यूट बच्ची (Trending school videos)
बॉलीवुड के पुराने और काफी पॉपुलर सॉन्ग ‘पंक्षी बनूं, उड़ती फिरूं, मस्त गगन में…’ की धुन पर झूमती क्यूट बच्ची के इस वीडियो को एक लाख 24 हजार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है. वहीं करीब 1 लाख लोगों ने इस वीडियो को आगे शेयर भी किया है. इसी तरह करीब 1600 यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट किया है. ज्यादातर लोगों ने लिखा है कि इस बच्ची को अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर जरूर मिलना चाहिए.
‘यही है बचपन, देश – दुनिया से बेखबर, अपने ही धुन में मस्त’ (Heartwarming school moments)
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, ‘जरा गौर से देखिये ! यही है बचपन, देश – दुनिया से बेखबर, अपने ही धुन में मस्त.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बचपन की दुनिया हमेशा खूबसूरत होती है. सो क्यूट वीडियो.’ तीसरे ने मजाक करते हुए लिखा, ‘लगता है कि इंद्रलोक की अप्सरा का पुनर्जन्म हो गया.’ चौथे ने लिखा, ‘यह बच्ची मेडिटेशन के लिए इंटरनल मोटिवेशन हासिल कर रही है.’ पांचवे यूजर ने रील बनाने के लिए टीचर पर तंज करते हुए लिखा, ‘हद है, वायरल रील कंटेंट के लिए अब टीचर्स कुछ भी कर सकते हैं.’
ये भी देखें:- Zoo में अचानक भौंकने लगा पांडा
NDTV India – Latest
More Stories
इस तारीख पर जन्मी लड़कियों को मिलता है प्यार में धोखा, पूरा जीवन तरसती हैं प्यार के लिए
पीएम मोदी ने पराक्रम दिवस पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस को अर्पित की श्रद्धांजलि
AI प्रोजेक्ट के लिए ट्रंप ने निकाला अमेरिका का पुराना ‘हीरा’, जानें कौन हैं लैरी एलिसन