सोशल मीडिया पर अब एक अजगर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. क्योंकि इस वीडियो में आपको जो देखने को मिलेगा वो आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा.
सांप का नाम सुनते ही लोग डर से कांप जाते हैं. लेकिन बहुत से ऐसे सांप भी होते हैं, जो दिखने में तो खतरनाक होते हैं, लेकिन ज़हरीले नहीं होते हैं. इन्हीं में से एक अजगर भी है. जो देखने में तो काफी ताकतवर होता है, लेकिन ज़हरीला नहीं होता. वो इतना ताकतवर होता है कि अगर उसके शिकंजे में प्राणी फंस जाए तो उसका ज़िंदा बच पाना बहुस मुश्किल होता है. सोशल मीडिया पर अब एक अजगर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. क्योंकि इस वीडियो में आपको जो देखने को मिलेगा वो आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा.
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक अजगर ने खंबे से लटकते हुए कौए का शिकार कर लिया और कौवा बेचारा तड़पता रह गया. इस वीडियो को देखकर शॉक रह गए और पोस्ट पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे खंबे से लटके एक अजगर ने कौए को जकड़ रखा है. कौवे के सिर को मुंह में दबोचकर अजगर उसे ऊपर की ओर खींच रहा है और उसे पूरी तरह से जकड़ता जा रहा है. अजगर उसे अपनी पूंछ में पूरी तरह से लपेटकर ऊपर तक ले जाता है. इसी के साथ 40 सेकंड का ये वीडियो खत्म हो जाता है.
देखें Video:
Morning vibe pic.twitter.com/oejiGU63lc
— NATURE IS BRUTAL (@TheBrutalNature) September 29, 2024
एक्स पर इस वीडियो को @TheBrutalNature ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है- मॉर्निंग वाइब्स. पोस्ट को अबतक 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 21 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. अजगर को कौवे का ऐसे शिकार करते देख यूजर्स भी काफी हैरान हैं और वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये बेहद खतरनाक और डरावना है. दूसरे यूजर ने कहा- अजगर द्वारा कैवे को ऐसे पकड़ना सच में हैरान कर देने वाला है.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
अनंत सिंह से क्यों हुई सोनू-मोनू गैंग की दुश्मनी, जानिए बिहार में कितने डॉन और उनकी पूरी कुंडली
नार्थ वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP या Congress के कौन हैं उम्मीदवार, यहां जानिए नाम
वेस्ट दिल्ली की 10 सीटों पर AAP, BJP और Congress ने उतारे कौन से उम्मीदवार?