Saif Ali Khan News: सैफ अली खान पर हमला: ऑटो ड्राइवर ने उस रात की पूरी घटना को लेकर कहानी शेयर की है, जिसमें उसने बताया कि उस रात क्या हुआ था?
Saif Ali Khan News:सैफ अली खान पर चाकू से हमले के बाद वह खून से सने हुए हालत में एक ऑटो में बैठकर अस्पताल पहुंचे थे. अब उस ऑटो ड्राइवर ने उस रात की पूरी घटना को लेकर कहानी शेयर की है, जिसमें उसने बताया कि उस रात क्या हुआ और कैसे सैफ को अस्पताल पहुंचाया.
ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया, “मैं लिंकन रोड से होते हुए गलियों में जा रहा था, और जैसे ही मैं सैफ अली खान के घर के पास पहुंचा, एक महिला दौड़ते हुए आई और रिक्शा रिक्शा कहने लगी. मैंने गेट से थोड़ा आगे बढ़कर रिक्शा लगाया, फिर वह महिला कहने लगी कि गेट पर ही रिक्शा लगाओ. इसके बाद, मैंने यूटर्न लेकर गेट के पास रिक्शा लगाया. तभी कुछ लोग आए, जिनमें से एक व्यक्ति सफेद कपड़े पहने हुए खून से लथपथ था. मैंने उन्हें ऑटो में बैठाया और उनके साथ एक बच्चा भी था.”
‘सैफ ने कहा- लीलावती अस्पताल लेकर चलो’
ऑटो ड्राइवर भजन सिंह राणा ने बताया ने बताया कि उनके साथ एक जवान आदमी भी था, जो सैफ अली खान के साथ बैठा. फिर सैफ ने मुझसे कहा कि अस्पताल लेकर चलो. गार्डन पार करने के बाद, हममें से किसी ने पूछा, ‘होली फैमिली चलें या लीलावती?’ इस पर सैफ ने कहा कि लीलावती लेकर चलो. इसके बाद मैंने उन्हें लीलावती अस्पताल की ओर लेकर निकलें.
आपको कैसे पता चला कि सैफ अली खान है?
ऑटो ड्राइवर ने बताया कि सैफ अली खान ही हैं, ये हमें नहीं पता था. घबराहट मुझे भी हुई. जब वहां पहुंचने के बाद मैं देख रहा हूं कि उतरने के बाद गार्ड को बुलाया गया तो बोला कि जल्द से स्टाफ लोगों को बुलाया जाए. मैं सैफ अली खान हूं. तब मुझे पता चला की ये सैफ अली खान हैं.
किस हालत में थे और कहां उन्हें चोट लगी थी?
ऑटो ने बताया कि कुर्ते-पजामा पहना हुआ था. ऊपर से खून बह रहा था. जब उतरे तो पीछे भी खून निकल रहा था. इतना मैंने भी ध्यान नहीं दिया. लेकिन देखने से लग रहा था कि बहुत ज्यादा जख्म हुआ है. उन्होंने कहा कि यह रात के 2-3 बजे की होगी.
जब वो नीचे आए तो करीना कपूर साथ थी या नहीं?
ऑटो ने बताया कि पता नहीं मैंने इतना ध्यान नहीं दिया कि उनके साथ में कौन हैं. लेकिन मुझे ऐसे दिखी नहीं. भीड़ में मैं तो उन्हें भी नहीं पहचान रहा था कि सैफ अली खान हैं? मुझे भी घराहट हो रही थी.
जब अस्पताल लेकर गए तो उनके साथ कौन था?
एक 7-8 साल का छोटा बच्चा था और एक यंग आदमी थे. उनके कोई रिलशन में कोई होगा. मैं नहीं जानता उन्हें.
सैफ पर चाकू से हुआ था हमला
सैफ पर हमला चाकू से हुआ. चाकू बिल्कुल साफ दिखाई दे रहा है. जबकि सैफ की मेड ने अपने बयान में कहा है कि अज्ञात आरोपी ने हेक्सा ब्लेड जैसे हथियार से सैफ पर वार किया था. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सैफ को अभी बेड रेस्ट की जरूरत-डॉक्टर
लीलावती अस्पताल की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, सैफ अली खान की हालत अब स्थिर है. अब वह खुद चल पा रहे हैं. उनको ज्यादा हिलने-डुलने की परमिशन नहीं है. हालांकि उनको पूरी तरह से ठीक होने में अभी समय लगेगा. फिलहाल उनको आराम की जरूरत है. रीढ़ की हड्डी से बाहर आ रहा लिक्विड धीरे-धीरे ठीक हो रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
World Top 5: एलेक्सी नवेलनी के 3 वकीलों को रूस में सुनाई गई सजा, कई साल रहना होगा जेल में
Exclusive: क्या भारत के लिए संजीवनी साबित होगा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’, अर्थशास्त्र के शिल्पकारों से समझिए
गाजा युद्धविराम समझौते पर मतदान के लिए बुलाई गई इजरायली कैबिनेट की बैठक