खौफनाक वीडियो: देखिए जब मुंबई के अलीबाग में बीच समंदर में धू-धू कर जलने लगी नाव​

 नाव पर 18 से 20 नाविक सवार थे. गनीमत ये रही कि नाव पर सवार सभी लोग सुरक्षित है. ये नाव साखर गांव के राकेश मारुति गण की बताई जा रही है.

मुंबई में अलीबाग के निकट समुद्र में नाव में आग लग गई. यह घटना आज सुबह की है. आग में नाव 80 प्रतिशत तक जल गई है. आग की चपेट में आने से नाव में रखा जाल भी जल गया. बताया जा रहा है कि नाव पर 18 से 20 नाविक सवार थे. गनीमत ये रही कि नाव पर सवार सभी लोग सुरक्षित है. ये नाव साखर गांव के राकेश मारुति गण की बताई जा रही है. फिलहाल आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं है. लेकिन प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.

स्थानीय लोगों की मदद से नाव को किनारे लाया गया और आग बुझाने का काम शुरू हुआ. नाव के आग लगने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें समुद्र के ठीक बीच में पानी पर तैर रही नाव आग के गोले में तब्दील हो चुकी है. पूरी की पूरी नाव धू-धू कर जल रही है. आग की लपटों से घिरी नाव से बड़ा धुएं का गुबार उठ रहा है. ये वीडियो देख अंदाजा हो जाएगा कि नाव में लगी आग कितनी भयंकर थी. बस शुक्र ये रहा कि नाव पर जो भी लोग सवार थे वो पूरी तरह से सुरक्षित है.

रायगढ़ एसपी ने क्या कुछ बताया

इस घटना के बारे में रायगढ़ एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ जिले के अलीबाग में समुद्र के तट से 6-7 समुद्री मील दूर राकेश गण नामक व्यक्ति की मछली पकड़ने वाली नाव में सुबह 3-4 बजे के आसपास आग लग गई थी. इंडियन कोस्ट गार्ड और भारतीय नौसेना ने नाव से सभी 18 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया.  न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो शेयर किया है, उससे नाव जलकर खाक हो चुकी है. नाव समुद्र में एक ओर झुकी हुई है.

#WATCH | Maharashtra: The fishing boat of one Rakesh Gan caught fire 6-7 nautical miles from the coast in Raigad district in In Akshi Alibaug, around 3-4 am. Indian Coast Guard and Indian Navy rescued all 18 crew members from the boat safely: Raigad SP

(Video: Raigad Police) pic.twitter.com/6f4MFm0aQn

— ANI (@ANI) February 28, 2025

 NDTV India – Latest