Hair Growth Home Remedies: आज के समय में हम में से अधिकतर लोग बालों के झड़ने को लेकर परेशान रहते हैं. बालों का गिरना और उनका वापस ना निकलना आपको गंजा कर सकता है. आज हम आपको बालों की रीग्रोथ के लिए एक ऐसा हेयर वॉटर बनाएंगे जो आपके बालों को मजबूत बनाने में मदद करेगा.
Hair Growth Home Remedies: आज के समय में हम में से अधिकतर लोग बालों के झड़ने को लेकर परेशान रहते हैं. बालों का गिरना और उनका वापस ना निकलना आपको गंजा कर सकता है. बाल पूरी तरह से झड़ जाने के लिए कोई हेयर ट्रांसप्लांट करवाता है तो कई लोग हेयर ग्रोथ सीरम जेल का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि ये सभी परमानेंट नहीं होते हैं. कई बार तो इन सबकी वजह से बचे-कुचे बाल भी झड़ सकते हैं. अगर आप भी बालों के झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी होम रेमेडी जो आपके बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है.
दरअसल बालों को बेहतर बनाने के लिए आप लाल पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह पानी बालों की ग्रोथ को शुरू करने में मदद कर सकता है. इस लाल पानी को बनाना बेहद आसान और बिल्कुल नेचुरल है, जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद है. आइए जानते है क्या है ये घरेलू नुस्खा.
बालों के लिए हेल्दी हेयर वॉटर
इस नुस्खे को बनाने के लिए आपको चुकंदर चाहिए. यह लाल रंग की सब्जी में पाए जाने वाले तत्व बालों को मजबूती देने और झड़ना कम करने में मदद कर सकता है. इसके अलावा आपको चाहिए मेथी दाना, करी पत्ता, रोजमेरी के पत्ते और पानी. आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका.
गंभीर संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए अपना वजन कम करें डायबिटीज पेशेंट
बालों को जड़ से उगाने का घरेलू नुस्खा
इस हेयर ग्रोथ वॉटर को बनाने के लिए आपको चाहिए कद्दूकस किया हुआ चुकंदर. अब एक बाउल में दो कटे हुए चुकंदर, एक चम्मच मेथी दाना, करी पत्ता, रोजमेरी के पत्ते और दो गिलास पानी डालकर अच्छे से उबाल लें. इसे तब तक उबालें जब तक की वो गाढ़ा लाल न हो जाए. इसे कुछ देर उबालने के लिए गैस को बंद करे और ठंडा होने पर पानी को छानकर स्प्रे बोतल में भर दें.
कैसे करें इस्तेमाल
इसे लगाने के लिए आप इस वॉटर को अपने बालों की जड़ों पर स्प्रे करें और हाथों से मसाज करें. लगभग 20 मिनट तक इसे बालों पर लगा रहने दें. इसके बाद हेयर वॉश कर लें. या फिर आप चाहें तो इस पानी को अपने शैंपू में मिलाकर अपने बालों पर लगा कर लगभग 3 मिनट के लिए मसाज करें और फिर हेयर वॉश कर लें. कुछ ही दिनों में आपको अंतर नजर आने लगेगा.
NDTV India – Latest
More Stories
रूस ने संघर्ष शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा ड्रोन हमला किया : यूक्रेन
तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, चक्रवात तूफान की आशंका, जानिए IMD का आपडेट
दिल्ली में फ्लाईओवर की ‘खराब’ स्थिति की जांच CBI से होनी चाहिए: दिल्ली HC