ये शख्स हैं एम बी शेट्टी. जिसका करियर बॉलीवुड में बतौर स्टंट मैन शुरू हुआ. उसके बाद वो एक्शन कॉरियोग्राफर भी बने. अपने बाल्ड हेड की वजह से वो काफी खूंखार नजर आते थे. जिसकी वजह से उन्हें बतौर विलेन भी कई रोल करने का मौका मिला.
शूटिंग के बीच समय मिलता है तो सितारे भी आपस में मजाक करने से नहीं चूकते हैं. अजय देवगन, अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार जैसे बहुत से सितारे हैं जो अपने कोस्टार्स या फिल्म के दूसरे साथियों के साथ मजाक करने के लिए भी फेमस है. सोशल मीडिया पर अब बिहांड द सीन शेयर करने का चलन बढ़ गया है. जिसके बाद से सितारों के प्रैंक के तरीके भी सामने आने लगे हैं. जब सोशल मीडिया नहीं था. तब भी इस तरह के प्रैंक या मस्ती खूब हुआ करती थी. एक पुरानी हीरोइन और फाइट मास्टर की वायरल हो रही तस्वीर इस बात की गवाह है.
गंजे फाइट मास्टर की कंघी
बॉलीवुड ट्रिविया पिक नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने ये पिक शेयर की है. इस पिक में मौसमी चटर्जी नजर आ रही हैं. जिनके एक हाथ में कंघी है. उस कंघी से वो अपने सामने बैठे शख्स के बाल काढ़ रही हैं. मजेदार बात ये है कि उस शख्स के बाल हैं ही नहीं. वो एकदम गंजा है. शायद यही वजह है कि मौसमी चटर्जी की इस हरकत पर वो भी उन्हें देखकर मुस्कुरा रहा है और मौसमी चटर्जी भी शरारत से मुस्कुरा रही हैं.
कौन हैं ये फाइट मास्टर?
क्या आप इस शख्स को पहचान पाए हैं जिनके सिर पर मौसमी चटर्जी कंघी फिरा रही हैं. ये शख्स हैं एम बी शेट्टी. जिसका करियर बॉलीवुड में बतौर स्टंट मैन शुरू हुआ. उसके बाद वो एक्शन कॉरियोग्राफर भी बने. अपने बाल्ड हेड की वजह से वो काफी खूंखार नजर आते थे. जिसकी वजह से उन्हें बतौर विलेन भी कई रोल करने का मौका मिला. डॉन, द ग्रेट गैंबलर, त्रिशुल, दीवार जैसी कई फिल्मों के वो एक्शन डायरेक्टर भी रहे. आपको बता दें कि एमबी शेट्टी, डायरेक्टर रोहित शेट्टी के पिता हैं जो अपनी फिल्मों में शानदार एक्शन सीन रचने के लिए जाने जाते हैं. खासतौर से रोहित शेट्टी की फिल्में कार उड़ाने के सीन्स के लिए भी फेमस रहती हैं. एक्शन सीन्स गढ़ने का ये हुनर उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला है.
NDTV India – Latest
More Stories
महाराष्ट्र : बीड के पुलिस मुख्यालय में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या
क्या आशिकी 3 में नजर आएंगी तृप्ति डिमरी? सुपरहिट फ्रेंचाइजी को लेकर आई ये बड़ी खबर
सर्दी के मौसम में इस पेड़ की छाल का काढ़ा, दिल की सेहत और ब्लड प्रेशर को करेगा मैनेज और भी हैं कई फायदे