गणतंत्र दिवस 2025 के मौके पर भारतीय सेना ने अपने शौर्य का परिचय दिया है. कर्तव्य पथ पर इस समारोह के दौरान विभिन्न राज्यों की झांकियां भी दिखी.
गणतंत्र दिवस के मौके पर दुनिया ने कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना का शौर्य देखा. क्या राफेल क्या ब्रह्मोस और क्या ही सुखोई, भारतीय सेना की इस ताकत देखने के बाद दुश्मन देशों के साथ-साथ अब दुनिया के दूसरे देश भी हैरान जरूर रह गए होंगे. कर्तव्य पथ पर जिस समय भारतीय सेना अपने शौर्य का परिचय दे रही थी उस दौरान वहां मुख्य अतिथि के साथ-साथ राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी भी मौजूद थे. गणतंत्र दिवस परेड के दौरान सी17 ग्लोब मास्टर और सुखोई विमान की जुगलबंदी देखते ही बन रही थी.
कर्तव्य पथ पर भारतीय वायु सेना का Flypast
इस नजारे ने परेड स्थल पर बैठे गणमान्य हस्तियों के साथ-साथ दर्शक दिर्घा में बैठे लोग हैरान रह गए. इन विमानों को हवा में करतब देखते ऐसा लग रहा था कि मानों हम दुनिया को बता रहे हैं को आज का भारत काफी आगे बढ़ चुका है. हम आज ऐसी महाशक्ति बन चुके हैं जिसे कोई भी चाहकर अनदेखा नहीं कर सकता है.
कर्तव्य पथ पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा
कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह की औपचारिक शुरुआत हो गयी है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कर्तव्य पथ पर तिरंगा फहराने के बाद हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गयी. अब परेड की शुरुआत हो गयी है. सेना के जवान अब करतब दिखाएंगे. कर्तव्य पथ से भारत दुनिया को अपनी ताकत दिखाएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
Sky Force Box Office Collection 4 Days : बॉक्स ऑफिस पर स्काई फोर्स का जलवा बरकरार, चार दिन में कमाई पहुंची इतने करोड़ !
“बेफिक्र रहें, हम हैं”, CM योगी ने महाकुंभ को Global बना दिया
‘मेरा DNA भारतीय, कई इंडोनेशियाई लोगों के नाम संस्कृत में’, राष्ट्रपति सुबियांतो ने की भारत की तारीफ