गर्मियों में पीना है ठंडा-ठंडा पानी, तो इन Copper Bottles को कर दें ऑर्डर, कीमत सुन हैरान हो जाएंगे आप​

 Top Copper Bottles: चाहे हेल्‍थ बेनिफिट के लिए कॉपर की बोतलें लेना चाहते हैं या कहें कि पने हाइड्रेशन रूटीन को इको फ्रेंडली बनाना चाहते हैं, तो Amazon की यह सेल आपको हाथ से जाने नहीं देनी चाहिए. इस डील में सोने पर सुहागे की बात ये है कि यहां से आप Signoraware, Hammered, Hapkart से लेकर Peacock तक की बोतलें खरीद सकते हैं, वो भी बेहद कम दाम में.

Copper Bottle mein pani pine ke fayde: जिम बैग, ऑफिस डेस्क और मॉर्निंग वॉक रूटीन में आजकल एक अनोखी बोतल नजर आने लगी है, ये है चमचमाती तांबे की बोतल (Copper Bottles). ये बोतलें सिर्फ़ खूबसूरत ही नहीं होती, बल्कि कई स्‍वास्‍थ्‍य लाभ भी देती है.  तांबे के बर्तनों से पानी पीने से डाइजेशन, इम्‍यूनिटी और डिटॉक्सिफिकेशन बेहतर होता है. और अब, जब लाइफस्टाइल ब्लॉग और फिटनेस सर्किल में तांबे की बोतलें ट्रेंड कर रही हैं, तो Amazon Bazaar अपने कस्‍टमर्स के लिए बंपर डिस्‍काउंट पर कॉपर बोतलें लेकर आया है. मजेदार बात ये है कि इन बोतलों की कीमतें सिर्फ़ 380 रुपए से शुरू हो रही हैं. आप सोच रहे होंगे कि सस्‍ते के चक्‍कर में भला बोतलें क्‍यों ली जाएं, तो आपको बता दें कि यह स्टाइल, स्वास्थ्य और ड्यूरेबिलटी से भी जुड़ी हैं.

कॉपर से बनी बोतल में पानी पीने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. कॉपर एक नेचुरल एंटीमाइक्रोबियल एजेंट माना गया है, जो पानी में मौजूद बैक्टीरिया, वायरस और अन्य माइक्रोब्स को खत्‍म करने में मददगार साबित होता है.

यह भी पढ़ें: स्‍टाइलिश, किफायती और ड्यूरेबल… 499 रुपए से भी कम दाम में मिल रही हैं ये Jeans

आइए आपको बताते हैं कि कॉपर की बोतल में पानी पीने के क्‍या फायदे हैं | Benefits of drinking water in copper bottle

  • एंटीमाइक्रोबियल गुण: कॉपर में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो पानी में मौजूद माइक्रोब्स को खत्‍म करते हैं.
  • डाइजेशन को स्‍ट्रॉन्‍ग बनाता है: कॉपर की बोतल में पानी पीने से पाचन से जुड़ी समस्याओं में आराम मिलता है.
  • इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है: कॉपर इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है, जिससे हमारी बॉडी बीमारियों से लड़ने में सक्षम हो पाती है.
  • त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद: इतना ही नहीं कॉपर की बोतल का पानी स्किन और बालों के लिए भी फायदेमंद माना गया है, जिससे त्वचा और बाल हेल्‍दी और शाइनी बनते हैं.
  • वातावरण में मौजूद विषाक्त पदार्थों को हटाता है: कॉपर वातावरण में मौजूद विषाक्त पदार्थों को हटाने में मदद करता है, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है.

यह भी पढ़ें: क्या Electric Cookers होते हैं फायदेमंद? 5 कारण जो बताते हैं कि इन्हें अपने पास रखना चाहिए या नहीं

कॉपर की बोतल में पानी पीते समय बरतें ये सावधानियां |  precautions while drinking water in a copper bottle

  • कॉपर बोतल का इस्‍तेमाल सीमित मात्रा में करें: कॉपर बोतल का उपयोग सीमित मात्रा में करना चाहिए, क्योंकि अधिक मात्रा में कॉपर का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.
  • गर्म पानी: कोपर की बोतल में कभी भी गर्म पानी नहीं डालना चाहिए. ये बोतलें गर्मी को जल्‍दी अवशोषित करती हैं, इससे मेटल पानी में धुलने की संभावना होती है.
  • जूस से बचें: तांबे की बोतलों में फ्रूट जूस जैसे लिक्विड नहीं रखने चाहिए. तांबा एसिडिक होता है और लिक्विड के साथ रिएक्‍शन कर सकता है.

ये हैं कॉपर की बेस्‍ट बोतलें

1. Signoraware Copper Tumbler

2. Jain Metal Dr. Jal Copper Bottle

3. Copper Plus 750ml Bottle

4. Hammered Copper Bottle (1000ml)

5. Heavy Gauge Pencil Shape Copper Bottle

6. Signoraware Copper Tumbler

7. Hapkart Copper Bottle

8. Peacock Design Bottle (1 LTR)

9. Dr. Jal Bottle by Jain Metal

10. Copper Plus 750ml Bottle

S.No. Top 10 Amazon Deals On Copper Bottles Starting At ₹380 Price Link
1 Signoraware Copper Tumbler ₹380 Buy Now
2 Jain Metal Dr. Jal Copper Bottle ₹550 Buy Now
3 Copper Plus 750ml Bottle ₹599 Buy Now
4 Hammered Copper Bottle ₹599 Buy Now
5 Pencil Shape Heavy Gauge Bottle ₹599 Buy Now
6 Signoraware Copper Tumbler ₹380 Buy Now
7 Hapkart Copper Bottle ₹499 Buy Now
8 Peacock Design Bottle ₹599 Buy Now
9 Dr. Jal Bottle by Jain Metal ₹550 Buy Now
10 Copper Plus 750ml Bottle ₹599 Buy Now

FAQ

1. क्या तांबे की बोतलें डेली यूज कर सकते हैं?

हां, तांबे की बोतलें ठीक से साफ करने पर डेली यूज की जा सकती हैं. आयुर्वेद के अनुसार, इसका पानी शरीर के दोषों को बैलेंस करने में मदद करता है.

2. तांबे की बोतल को कैसे साफ करना चाहिए?

हार्ड सोप यूज करने से बचें. इसकी बजाय, शाइनी और हेल्‍थ बेनिफिट बनाए रखने के लिए इसे नींबू और नमक या पीताम्बरी से साफ कर सकते हैं.

3. प्लास्टिक या स्टील की जगह तांबे की बोतलें क्यों लेनी चाहिए?

कॉपर में नेचुरल एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. प्लास्टिक के बजाए, यह विषाक्त पदार्थों को नहीं छोड़ता है, और यह स्टील की तुलना में अधिक ट्रेडिशनल और ड्यूरेबल होता है. 

4. क्या तांबे की बोतलों में रात भर पानी रख सकते हैं?

बिल्कुल. आयुर्वेद तांबे में रात भर (6-8 घंटे) पानी रखने की सलाह देता है, ताकि सुबह पीने से पहले इसके स्वास्थ्य गुणों को बढ़ाया जा सके. 

5. क्या सभी तांबे की बोतलों की क्‍वालिटी एक जैसी होती है?

बिल्कुल नहीं. क्‍वालिटी मोटाई, प्‍योरिटी और फिनिश पर निर्भर करती है. कुछ बोतलों पर एक्‍स्‍ट्रा सेफ्टी कोटिंग की गई होती है, जबकि अन्य कई हेल्‍थ बेनिफिट के लिए कच्चे तांबे की फिनिश के साथ आपको मिल जाएंगी. 

Copper bottles हाइड्रेशन सॉल्यूशन से कहीं ज़्यादा फायदा देती हैं, ये आपकी इको-हैबिट्स को अपग्रेड करती हैं, और अब, आप Amazon Bazaar पर आसानी से एक बेहतरीन डील पा सकते हैं. चाहे आप क्लासिक टम्बलर चुनें या हैमर्ड डिज़ाइन, हर बोतल में विरासत और मॉर्डन लाइफस्‍टाइल का कॉम्‍बो आपको देखने को मिलेगा. ₹380 से शुरू होने वाली ये बोतलें आयुर्वेद को अपनाने का एक दुर्लभ अवसर है. इसलिए, अगर आपके दिमाग में हाइड्रेशन है, तो अब Amazon Bazaar से इन बोतलों को तुरंत ऑर्डर कर दें.

 NDTV India – Latest