इस शाम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध कलाकार नाना पाटेकर का हॉट सीट पर बैठना है, जो अपनी आकर्षक कहानियों और ज्ञान से दर्शकों को मंत्रमुग्ध देते हैं, और अमिताभ बच्चन के साथ अपने लाजवाब सफर के किस्से और बॉन्ड को साझा करते हैं.
इस शुक्रवार, महानायक अमिताभ बच्चन की मेज़बानी वाले कौन बनेगा करोड़पति 16 में, एक स्पेशल एपिसोड के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि फिल्म वनवास के कलाकार – नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और लेखक-निर्देशक अनिल शर्मा शो की शोभा बढ़ाने पहुचेंगे. इस शाम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध कलाकार नाना पाटेकर का हॉट सीट पर बैठना है, जो अपनी आकर्षक कहानियों और ज्ञान से दर्शकों को मंत्रमुग्ध देते हैं, और अमिताभ बच्चन के साथ अपने लाजवाब सफर के किस्से और बॉन्ड को साझा करते हैं.
एक खुशनुमा और प्रेरणादायक बातचीत के दौरान, अब अपने गांव में रह रहे, नाना पाटेकर, जो रहते हैं, से अमिताभ बच्चन ने पूछा कि उन्हें कब एहसास हुआ कि उन्हें अपने गांव में रहना चाहिए. नाना ने जवाब दिया, “मैं इंडस्ट्री से नहीं हूं. मैं एक गांव से हूं और यहां काम करके फिर वापस चला जाता हूं. मैं गांव खेड़ा का हूं, और वहीं का रहूंगा, वहीं अच्छा लगता है.” नाना दर्शकों को आगे बताते हैं, “अभी जब मैं यहां सेट पर रूम के अंदर गया, तो मैंने मिस्टर बच्चन से पूछा, “आप इतना काम क्यों करते हैं? एक हफ्ते के लिए गांव में रहिए. कमाल का सुकून है वहां.” उन्होंने मुझे बताया कि वह दिन में 12 घंटे काम करते हैं, और मैं इसके लिए उनके सामने नतमस्तक हूं.”
उनकी बात सुनकर, प्रभावित एबी ने स्वीकार किया, “इतना मन करता है कि फिर से उसी वातावरण में जा कर रहें. अब मैं समझ सकता हूं आप वापस क्यों हो गए.” अमिताभ बच्चन ने फिर नाना पाटेकर से पूछा कि उनके गांव में एक दिन कैसा होता है. नाना ने कहा, “मैं सुबह उठता हूं, मैंने वहां अपना जिम बनाया है. मेरे पास दो गाय और एक बैल है, किसी और चीज की जरूरत नहीं है- मैं खुद ही सब काम करता हूं.” (हंसते हुए) नाश्ता, लंच – मैं अपना सारा खाना खुद पकाता हूं. असल में, मैं एक बहुत अच्छा कुक हूं. मैंने एक बार सोचा था कि अगर मेरा फिल्मी करियर नहीं चला, तो मैं एक छोटा सा होटल खोल लूंगा. लेकिन मैंने जितना सोचा था, ज़िंदगी ने मुझे उससे कहीं अधिक दिया है, अमित जी. मेरी ज़रूरतें सरल हो गई हैं. शाम को, मेरे पास किताबें होती हैं – कुछ मैंने पढ़ी हैं, कुछ नहीं. मेरी चार-पांच अलमारियां किताबों से भरी हुई हैं. शहर में, हमारे पास दीवारें हैं; मेरे गांव में, मेरे चारों ओर पहाड़ हैं, और मैं इन सबके ठीक बीच में रहता हूं. इतना आसान है ज़िंदगी. कोई अलार्म घड़ी नहीं है. सुबह पक्षी मुझे जगाते हैं, और मोर भी हमारे पास आते हैं.”
श्री बच्चन कहते हैं, “आपने सचमुच मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया है. मैं आपसे मिलने ज़रूर आऊंगा.” नाना पाटेकर ने जवाब दिया, “बेशक, बिल्कुल आइए. मैं हमेशा अपने दोस्तों से कहता हूं कि यह घर सिर्फ मेरा नहीं है, यह आपका भी है. यहां घर जैसा लगता है, इसलिए आइए और रहिए.” नाम फाउंडेशन के लिए खेलते हुए, नाना का लक्ष्य किसानों की आत्महत्या को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना और फंड जुटाना है, और यह उद्देश्य उनके दिल के करीब है. इस शुक्रवार, ‘कौन बनेगा करोड़पति 16′ का यह स्पेशल एपिसोड रात 9 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर ज़रूर देखें.
NDTV India – Latest
More Stories
क्या इजरायल ने ट्रंप की वजह से स्वीकारी गाजा सीजफायर डील, इजरायली विदेश मंत्री ने बताया ‘सच’
जल्दी करें, भारी छूट पर खरीद लें ये ब्रांडेड इयरफोन्स, ऑफर्स ऐसे नहीं हटा पाएंगे नज़रें
Rajat Dalal Evicted: बिग बॉस 18 से खत्म हुआ रजत दलाल का गेम, विनर की रेस से हुए बाहर