गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में इजरायल के दो हवाई हमले में कम से कम 44 फिलिस्तीनी लोग मारे गए हैं. यह जानकारी फिलिस्तीनी सूत्रों ने रविवार को दी. फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि एक इजरायली विमान ने जबालिया क्षेत्र में विस्थापित लोगों के एक घर पर बमबारी करके उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया.
गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में इजरायल के दो हवाई हमले में कम से कम 44 फिलिस्तीनी लोग मारे गए हैं. यह जानकारी फिलिस्तीनी सूत्रों ने रविवार को दी. फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि एक इजरायली विमान ने जबालिया क्षेत्र में विस्थापित लोगों के एक घर पर बमबारी करके उसे पूरी तरह नष्ट कर दिया.
फिलिस्तीनी चिकित्सा सूत्रों ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया कि इजरायल के इस हवाई हमले में 13 बच्चों सहित 36 फिलिस्तीनी नागरिक मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए.
फिलिस्तीनी डॉक्टरों के अनुसार, गाजा शहर पर हुए एक अन्य हमले में, गाजा के सामाजिक विकास के निदेशक वाएल अल-खोर की मौत हो गई. इस हमले में उनकी पत्नी और बच्चों सहित उनके परिवार के सात अन्य सदस्य भी मारे गए.
रविवार को एक बयान में, इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा कि उसके सैनिकों ने जबालिया में अपनी गतिविधियां जारी रखी हैं और पिछले दिनों में, उसके सैनिकों ने दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया है. साथ ही इलाके में कई बुनियादी ढांचों के साथ-साथ एक हथियार भंडारण सुविधा को भी नष्ट कर दिया है.
आईडीएफ ने अपने बयान में आगे कहा कि सैनिकों ने उत्तरी गाजा के बेत लाहिया शहर में भी अपनी गतिविधियां जारी रखी हैं, वायुसेना के सहयोग से दर्जनों “आतंकवादियों” को मार गिराया है, साथ ही इलाके में हथियार और एक सुरंग का पता भी लगाया है.
रविवार को ही, हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने एक बयान में कहा है कि उसके सदस्यों ने बेत लाहिया के उत्तर में अल-शिमा क्षेत्र के पश्चिम में 15 इजरायली सैनिकों के एक समूह को एक बम से निशाना बनाया और हथियारों और हथगोले से उन्हें मार डाला.
एक अन्य बयान में, कस्साम ब्रिगेड ने कहा कि उसके लड़ाकों ने जबालिया शरणार्थी शिविर में दो इजरायली बख्तरबंद वाहनों और एक बुलडोजर को भी निशाना बनाया.
गौरतलब है कि इजरायली सेना ने हमास के कथित हमलों पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है.
NDTV India – Latest
More Stories
Eureka Forbes, Philips समेत अन्य ब्रांड्स के वैक्यूम क्लीनर पर भारी छूट, आज ही चेक करें ये बेहतरीन डील्स
कर्नाटक उपचुनावों में कांग्रेस की जीत, बीजेपी को झटका, क्या प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे येदयुरप्पा के बेटे
महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव : सियासत के 17 सूत्रधारों ने क्या खोया क्या पाया?