आपत्तिजनक बयान मामले में यूपी समेत देश के कई राज्यो में यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand) के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई थी. प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार रात मंदिर को भी घेर लिया था.
ग़ाज़ियाबाद के डासना शिवशक्ति धाम के महंत और जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद (Yeti Narasimhanand Controversial Statement) एक बार फिर से चर्चा में हैं. आपत्तिजनक बयान देने की वजह से उनको हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयान मामले में यूपी समेत देश के कई राज्यो में FIR दर्ज करवाई गई थी. प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार रात मंदिर को भी घेर लिया था. आज कैला भट्टा क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए हैं. फिलहाल हालात कंट्रोल में.
महाराष्ट्र के अमरावती शहर में डासना मंदिर के महंत के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर भीड़ ने पथराव किया था. जिसमें 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. पुलिस के मुताबिक, कुछ लोगों ने महंत की टिप्पणी का वीडियो जारी कर दिया था, जिसके बाद लोगों का एक बड़ा समूह नागपुरी गेट पुलिस थाने में आ गया. जब पुलिस अधिकारी भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहे थे तभी भीड़ ने अचानक पुलिसकर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया.
पीएम मोदी से महंत पर सख्त एक्शन की मांग
डासना मंदिर के महंत पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. उनके बयान से मुस्लिम समाज खफा है. अंजुमन सैयद जादगान ने पीएम मोदी से मामले में सख्त एक्शन की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी है कि वह अगले शुक्रवार को रना प्रदर्शन करेंगे और विशाल रैली निकालेंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
शौक से खाते हैं बैंगन, तो जान लें इससे होने वाले ये 6 कमाल के फायदे
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मामला किया दर्ज
फोन पर बाते करते हुए घबराहट होने लगती है अकसर तो आपको हो सकता है टेली फोबिया, जानें कैसे पहचाने