फोटो में यह दिख रहा यह बच्चा साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी छाप छोड़ चुका है. यह बच्चा अपने 5 दशक के फिल्मी करियर में अलग-अलग भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका है.
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स ने अपने अभिनय की शुरुआत बतौर चाइल्ड स्टार ही कर दी थी. इसमें बॉलीवुड और साउथ सिनेमा दोनों ही स्टार्स शामिल हैं, लेकिन बतौर चाइल्ड स्टार फिल्मों में कदम रखने वाले कुछ ही स्टार्स को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अब फोटो में यह दिख रहा यह बच्चा साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी छाप छोड़ चुका है. यह बच्चा अपने 5 दशक के फिल्मी करियर में अलग-अलग भाषाओं में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुका है. इस एक्टर ने साल 1960 में बतौर चाइल्ड एक्टर साउथ सिनेमा में कदम रखा था और 70 साल का हो रहा ये एक्टर आज भी फिल्मों में लीड हीरो का रोल करता है, लेकिन दो शादी रचाने के बाद भी यह एक्टर आज अकेला है.
कौन हैं ये साउथ सुपरस्टार?
फोटो में दिख रहा यह बच्चा कोई आम बच्चा नहीं, बल्कि साउथ सिनेमा के सुपरस्टार कमल हासन हैं. कमल हासन ने साल 1960 में तमिल फिल्म ‘कलथुर कन्नम्मा’ से बतौर चाइल्ड एक्टर अपने अभिनय की शुरुआत की थी. बतौर एक्टर कमल हासन ने तमिल फिल्म पोट्टमपुच्ची (1975) की थी और फिल्म एक दूजे के लिए (1981) से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो कि तेलुगू फिल्म मारो चरित्रा का हिंदी रीमेक है. कमल हासन को फिल्म चाची 420 के लिए भी जाना जाता है, जोकि विदेशी फिल्म मिसेज डाउटफायर का हिंदी रीमेक है. कमल हासन ने फिल्म इंडियन (1996) में काम किया था, जिसने तीन नेशनल अवार्ड जीते थे. कमल ने बतौर डायरेक्टर विरुमांदी (2004) और हे राम (2000) जैसी फिल्में भी की हैं.
एक्टर की सबसे ज्यादा फिल्में ऑस्कर गईं
कमल हासन 1.5 करोड़ रुपये फीस लेने वाले देश के पहले स्टार हैं. खबरों के मुताबिक, आज वह एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. कमल हासन दुनिया के पहले ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने अपने हजारों फैन क्लब को ‘ऑल इंडिया कमल हासन नरपानी इयक्कम’ नाम को एक यूनाइटेड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन में बदला है. कमल हासन इकलौते भारतीय एक्टर हैं, जिनकी सात फिल्में ऑस्कर के लिए गई थीं. यह इंडियन सिनेमा में एक बड़ा रिकॉर्ड माना जाता है. ऑस्कर जाने वाली फिल्मों में ‘सागर’, ‘स्वाति मुत्यम’, ‘हे राम’, ‘इंडियन’, ‘नायकन’, ‘कुरुथीपुनाल’ और ‘थेवर मागन शामिल हैं. कमल हासन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी है. दरअसल, 2021 में सीवागा वलुथी नाम के एक फैन ने एक्टर की धागों से 7 फीट ऊंची तस्वीर बनाई थी. बता दें, कमल हासन के नाम एक और अनूठा रिकॉर्ड है, वह अपनी 34 हड्डियां तुड़वा चुके हैं, जबकि जैकी चैन की एक्ट के दौरान अभी तक 20 हड्डियां ही टूटी हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
बात होगी तो POK पर होगी… श्रीनगर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की PAK को दो टूक
4 लोगों के ग्रुप में सिर्फ 2 टिकट कन्फर्म और 2 वेटिंग, क्या सभी ट्रेन से कर पाएंगे सफर? जानिए रेलवे का नया नियम
State Board 10th 12th Result 2025 Live: जारी होने वाला है हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, वेबसाइट हुई क्रैश