गुजरात के एक प्रसूति अस्पताल में महिलाओं की जांच के दौरान के कई वीडियो यूट्यूब और टेलीग्राम चैनलों पर अपलोड किए गए हैं, जिससे अब तक सुरक्षित माने जाने वाले संस्थान में महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है.
होटलों और मॉल में छिपे हुए कैमरों के जरिए चेंजिंग रूम के वीडियोज शूट करने और उनके ऑनलाइन अपलोड होने की खबर पहले भी सामने आती रही है. लेकिन हाल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जो बेहद ही चौंकाने वाला और डरावना भी है. गुजरात के एक प्रसूति अस्पताल में महिलाओं की जांच के दौरान के कई वीडियो यूट्यूब और टेलीग्राम चैनलों पर अपलोड किए गए हैं, जिससे अब तक सुरक्षित माने जाने वाले संस्थान में महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है.
राजकोट के पायल मैटरनिटी होम से महिला मरीजों को इंजेक्शन लगाते हुए नर्सिंग स्टाफ को दिखाने वाले सीसीटीवी क्लिप को ऑनलाइन शेयर किया गया और आखिरकार अहमदाबाद साइबर क्राइम पुलिस के संज्ञान में आया. जब अस्पताल के निदेशक से पूछताछ की गई, तो उन्होंने दावा किया कि सीसीटीवी सर्वर हैक हो गया था.
अस्पताल ने दी सफाई
अस्पताल में काम करने वाले डॉ. अमित अकबरी ने कहा, “मुझे नहीं पता कि अस्पताल के वीडियो कैसे वायरल हुए. ऐसा लगता है कि हमारा सीसीटीवी सर्वर हैक हो गया है. हालांकि, हमें यह भी नहीं पता कि ऐसा क्यों हुआ और हम पुलिस को सूचित करेंगे. हम शिकायत भी दर्ज करेंगे और सभी मुद्दों की जांच में पुलिस का सहयोग करेंगे.”
पुलिस की कार्रवाई
राजकोट साइबर क्राइम पुलिस ने भी मामला दर्ज किया है. टीम डॉक्टरों सहित पूरे अस्पताल स्टाफ से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने कहा, “वीडियो की सामग्री की जांच की जा रही है. हम जांच कर रहे हैं कि ये वीडियो किसने और किस उद्देश्य से लिए बनाया और शेयर किया. हम साइबर अपराध आईटी अधिनियम की धारा 66ई, 67 के तहत मामला दर्ज करेंगे.”
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
Phone Holding Style Personality Traits: फोने पकड़ने का तरीका खोल देता है आपकी पर्सनालिटी के गहरे राज, जान लें दूसरों के भी…
“बुद्धिमान होना मूर्खता है…”: कांग्रेस पर राहुल गांधी से सवाल के बाद शशि थरूर का ट्वीट, समझिए पूरा मामला
केरल पुलिस को IRS अधिकारी और उनकी मां व बहन के आत्महत्या करने का संदेह