कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार ने केवल छोटे-मोटे गुंडों के खिलाफ ही सख्ती बरती है, लेकिन ‘खनन माफियाओं और भू-माफियाओं’ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ ‘बुलडोजर कार्रवाई’ को जायज ठहराते हुए बुधवार को कहा कि केवल विपक्षी दल ही परेशान हैं, जबकि लोग ऐसे उपायों से खुश हैं. राज्य विधानसभा में कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए संघवी ने ‘लव जिहाद’ में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का संकल्प लिया और कहा कि उन्हें सड़कों पर घुमाया जाएगा.
कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि भाजपा सरकार ने केवल छोटे-मोटे गुंडों के खिलाफ ही सख्ती बरती है, लेकिन ‘खनन माफियाओं और भू-माफियाओं’ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.
मंत्री ने कहा, “विपक्ष ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई से खुश होने के बजाय परेशान है. विपक्ष का आरोप है कि ऐसे तत्वों को पुलिस का डर नहीं है. लेकिन जब गुजरात पुलिस का बुलडोजर सरकारी जमीन पर बनी इमारतों को गिराता है तो उनके सुर बदल जाते हैं.”
वह अहमदाबाद पुलिस द्वारा 14 मार्च को शहर के वस्त्राल क्षेत्र में राहगीरों पर हमला करने और दंगा करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए 14 आरोपियों में से छह के अवैध रूप से निर्मित मकानों को ध्वस्त किए जाने का जिक्र कर रहे थे.
संघवी ने कहा, “दादा (मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल) का बुलडोजर ऐसे तत्वों को नहीं बख्शेगा, जो दूसरे राज्यों से गुजरात में आकर हंगामा करते हैं.”
NDTV India – Latest