Earthquake in Gujarat : गुजरात के मेहसाणा में 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र मेहसाणा में जमीन के 10 किमी अंदर था.
गुजरात में भूकंप (Earthquake in Gujarat) के तेज झटके महसूस किए गए हैं. शुक्रवार रात को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 मापी गई है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) के मुताबिक, रात 10 बजकर 15 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. भूकंप का केंद्र गुजरात के मेहसाणा (Mahesana Earthquake) जिले में रहा. इसका केंद्र जमीन के अंदर करीब 10 किमी नीचे था. अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
EQ of M: 4.2, On: 15/11/2024 22:15:45 IST, Lat: 23.71 N, Long: 72.30 E, Depth: 10 Km, Location: Mahesana, Gujarat.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/JROySZynkr
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) November 15, 2024
भूकंप के कारण मेहसाणा के आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई और लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. गुजरात के अन्य इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. खासतौर पर मेहसाणा और आसपास के इलाकों के लोगों को भूकंप के तेज झटके आए. इसके कारण बहुत से लोग दहशत में आ गए.
गुजरात के अन्य इलाकों में भी हुआ महसूस
अहमदाबाद में भी लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए. अहमदाबाद के वाडाज, अंकुर, न्यू वाडाज और आसपास के इलाकों में स्थानीय लोगों ने भूकंप के बारे में बताया है. भूकंप के कारण कई लोग घबरा गए.
मेहसाणा के साथ ही बनासकांठा, पालनपुर, साबरकांठा सहित कई जिलों में लोगों ने भूकंप की तीव्रता को महसूस किया.
अन्य पड़ोसी राज्य में भी भूकंप के झटके
गुजरात के साथ ही राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में भी भूकंप की तीव्रता को महसूस किया गया. राजस्थान के गुजरात से लगती सीमा के निकट सिरोही जिले में लोगों ने भूकंप महसूस होने की जानकारी दी है.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी