गुरुग्राम के एंबिएंस लगून अपार्टमेंट में 19 नवंबर की शाम पार्क में खेल रहे 12 साल के एक बच्चे पर एक व्यक्ति ने रिवॉल्वर तान दी.
हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां के एंबिएंस लगून अपार्टमेंट में 19 नवंबर की शाम पार्क में खेल रहे 12 साल के एक बच्चे पर एक व्यक्ति ने रिवॉल्वर तान दी. बताया जाता है कि पार्क के अंदर कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे. तभी उनकी आपसी कहा सुनी हुई और एक बच्चा अपने पिता को उस झगड़े की जानकारी दी. इसके बाद उसके पिता रिवॉल्वर लेकर पार्क में पहुंच गए.
सीसीटीवी वीडियो के अनुसार बच्चे पार्क में खेल रहे हैं और अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर बहस होती है. इसके बाद एक शख्स निकलकर आता है और उसके हाथ में बंदूक है और सीधा तान देता है. अचानक एक महिला भी दौड़ कर आती है जो की बंदूक तानने वाले आरोपी की ही पत्नी है. दूसरी तरफ बिल्डिंग के छठे मंजिल से पीड़ित बच्चे की मां चिल्लाती रही और कहती रही कि मेरे बच्चे को कुछ मत करना.
घटना के बाद नाबालिक पीड़ित बच्चा डरा हुआ है और परिवार ने उसे अपने किसी रिश्तेदार के घर भेज दिया है. पीड़ित बच्चा ने कहा कि अब इस पार्क में नहीं खेलूंगा. पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी को फिलहाल जमानत भी मिल गई है. लेकिन सवाल यह है कि बच्चों की आपसी लड़ाई को लेकर बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया जाता. लेकिन आरोपी के पत्नी ने उसे रोक दिया.
NDTV India – Latest
More Stories
10 साल… 14 भाषण… 19 सम्मान… PM मोदी ने रच दिया नया इतिहास
महाराष्ट्र के दो और एग्जिट पोल के आए आंकड़े, जानिए किसकी बन सकती है सरकार
काल भैरव को लगाया जाता है इस चीज का भोग, जानिए क्या है भगवान शिव और भैरव बाबा का संबंध