ये मामला बरेली के फरीदपुर के खलपुर इलाके का है. जीपीएस सिस्टम के भरोसे चल रही गाड़ी पुल से नीचे गिर गई जिसमे दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही आस-पास लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. (रणदीप सिंह की रिपोर्ट)
सफर के दौरान GPS की मदद लेना बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है. लेकिन कई बार हमें जीपीएस गलत रास्ता भी दिखा देता है, जिससे हमें काफी परेशानी होती है. अभी हाल ही उत्तर प्रदेश में एक ऐसा मामला हुआ, जिससे 3 लोगों की मौत हो गई. दरअसल, जीपीएस सिस्टम के भरोसे 3 लोग कार पर सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी जीपीएस ने अधूरे पुल का रास्ता दिखा दिया, जिससे गिरकर तीनों की मौत हो गई. इस घटना ने सबको चौंका दिया है.
पूरा मामला जानिए
ये मामला बरेली के फरीदपुर के खलपुर इलाके का है. जीपीएस सिस्टम के भरोसे चल रही गाड़ी पुल से नीचे गिर गई जिसमे दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही आस-पास लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे परिवार के लोगों ने बताया कि गाड़ी में जीपीएस के भरोसे सभी लोग जा रहे थे कि यह हादसा हो गया. वही परिवार के लोग विभागीय अधिकारियों को भी दोषी मान रहे हैं क्योंकि पुल को अधूरा छोड़ दिया और कोई वेरीकेटिंग नहीं की गई.
मैप ने गलत रास्ता दिखा दिया
गाड़ी मे सवार फर्रुखाबाद के विवेक कुमार और अमित थे. गाड़ी दातागंज की ओर से गूगल मैप के सहारे आ रही थी. बताया जा रहा है की तभी अधूरे पुल पर चढ़ गई और नीचे जा गिरी. जब ग्रामीणों ने सुबह घटनास्थल पर जाकर देखा तो आसपास खून पड़ा हुआ था. गाड़ी में देखा तो तीनों की मौत हो चुकी थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. उसके बाद तीनों की शिनाख्त हुई. परिवार के लोगों का कहना है कि सभी लोग गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए आ रहे थे.
लापरवाही का मामला
परिजनों का कहना है कि ये लापरवाही का मामला है, सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. परिजनों ने बताया कि ये सभी लोग गांव में शादी में आ रहे थे, तभी रास्ते में इनका एक्सीडेंट हो गया. प्रशासन की लापरवाही से इन लोगों की जान गई है. अगर समय पर बैरिकेटिंग कर दी गई होती तो इन लोगों को कुछ नहीं होता.
पुलिस ने बताया कि आज सुबह थाना फरीदपुर पर सूचना प्राप्त हुई ग्राम खल पुर में एक गाड़ी पुल से गिरकर के क्षतिग्रस्त हो गई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि गलत रास्ते पर आने के कारण इनकी मौत हुई है, फिलहाल मृतकों की पहचान कर ली गई है.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी