December 22, 2024
गृह मंत्रालय नहीं मिला, लेकिन फिर भी शिंदे नंबर 2, महाराष्ट्र में मंत्रालयों के बंटवारे का सार समझिए

गृह मंत्रालय नहीं मिला, लेकिन फिर भी शिंदे नंबर-2, महाराष्ट्र में मंत्रालयों के बंटवारे का सार समझिए​

डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के खाते में शहरी विकास और लोकनिर्माण यानी PWD विभाग दिया गया है. अजित पवार को फाइनेंस के साथ ही एक्‍साइज डिपार्टमेंट सौंपा गया है.

डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के खाते में शहरी विकास और लोकनिर्माण यानी PWD विभाग दिया गया है. अजित पवार को फाइनेंस के साथ ही एक्‍साइज डिपार्टमेंट सौंपा गया है.

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार ने मंत्रियों को विभाग आवंटित कर दिए गए हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (Governor CP Radhakrishnan) ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की सिफारिश के अनुसार मंत्रियों को विभाग आवंटन को मंजूरी दे दी. एक सप्ताह तक चले शीतकालीन सत्र के समापन के बाद लिस्ट जारी की गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गृह, ऊर्जा और कानून विभाग अपने पास रखा है. अजित पवार को वित्त विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, एकनाथ शिंदे को शहरी विकास और लोक निर्माण विभाग सौंपा गया है.

चंद्र शेखर बावनकुले को राजस्व, उदय सामंत को उद्योग, चंद्रकांत पाटिल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, गणेश नाइक को वन, पंकजा मुंडे को पर्यावरण, हसन मुश्रिफ को मेडिकल एजुकेशन, गुलाबराव पाटिल को पानी आपूर्ति, राधा कृष्ण विखे पाटिल को जलसंपदा, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा, अशोल विखे को आदिवासी विकास, प्रताप सरनाईक को परिवहन, धनंजय मुंडे को खाद्य आपूर्ति, अतुल सावे को ओबीसी विकास, संजय शिरसाट को सामाजिक न्याय और भरत गोगवाले को रोजगार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

शिंदे को मिल गया उनके मन का विभाग
डिप्‍टी सीएम एकनाथ शिंदे के खाते में शहरी विकास और लोकनिर्माण यानी PWD विभाग दिया गया है. अजित पवार को फाइनेंस के साथ ही एक्‍साइज डिपार्टमेंट सौंपा गया है. एकनाथ शिंदे को शहरी विकास के साथ ही पीडब्‍ल्‍यूडी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है.महाराष्ट्र में शहरी विकास और पीडब्‍ल्‍यूडी को कमाई वाला मंत्रालय माना जाता है.शिंदे के सहयोगियों को भी अच्छे मंत्रालय मिले हैं. शिवसेना से शंभूराज देसाई को पर्यटन, खनन और पूर्व सैनिक कल्याण, प्रताप सरनाईक को परिवहन, उदय सामंत को मराठी भाषा के साथ उद्योग विभाग, गुलाबराव पाटिल को जल आपूर्ति और स्वच्छता, दादा भुसे को स्कूली शिक्षा और संजय राठौड़ को मृदा और जल संरक्षण विभाग दिया गया है.

चंद्र शेखर बावनकुले को राजस्व, उदय सामंत को उद्योग, चंद्रकांत पाटिल को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, गणेश नाइक को वन, पंकजा मुंडे को पर्यावरण, हसन मुश्रिफ को मेडिकल एजुकेशन, गुलाबराव पाटिल को पानी आपूर्ति, राधा कृष्ण विखे पाटिल को जलसंपदा, दादा भुसे को स्कूल शिक्षा, अशोल विखे को आदिवासी विकास, प्रताप सरनाईक को परिवहन, धनंजय मुंडे को खाद्य आपूर्ति, अतुल सावे को ओबीसी विकास, संजय शिरसाट को सामाजिक न्याय और भरत गोगवाले को रोजगार विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

बता दें कि 15 दिसंबर को महायुति के 39 मंत्रियों ने शपथ ली थी. इनमें भाजपा के 19, शिवसेना शिंदे गुट के 11 और एनसीपी अजित पवार गुट के नौ मंत्री शामिल थे.

बताते चलें कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के महायुति गठबंधन ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 236 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि कांग्रेस, शिवसेना का उद्धव गुट और राकांपा के शरद पवार गुट के महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन ने केवल 49 सीटों पर जीत हासिल की थी.

यहां देखिए मंत्रियों की पूरी लिस्‍ट

मंत्री का नामपार्टी कैबिनेट मंत्री/राज्‍यमंत्री चंद्रशेखर बावनकुलेभाजपा कैबिनेटराधाकृष्ण विखे पाटीलभाजपा कैबिनेटहसन मुश्रीफएनसीपीकैबिनेटधनंजय मुंडेएनसीपीकैबिनेटचंद्रकांत पाटीलभाजपा कैबिनेटगिरीश महाजनभाजपा कैबिनेटगुलाबराव पाटीलशिवसेना कैबिनेटगणेश नाईकभाजपा कैबिनेटमंगल प्रभात लोढाभाजपा कैबिनेटदादाजी भुसेशिवसेना कैबिनेटसंजय राठौड़शिवसेना कैबिनेटउदय सामंतशिवसेना कैबिनेटजयकुमार रावलभाजपाकैबिनेटपंकजा मुंडेभाजपाकैबिनेटअतुल सावेभाजपाकैबिनेटअशोक उईकेभाजपाकैबिनेटशंभूराजे देसाईशिवसेनाकैबिनेटआशीष शेलारभाजपाकैबिनेटदत्तात्रेय विठोबा भरणे एनसीपीकैबिनेटअदिति सुनील तटकरेएनसीपीकैबिनेटशिवेंद्र राजे भोसलेभाजपाकैबिनेटमाणिकराव कोकाटेएनसीपीकैबिनेटजयकुमार गोरेभाजपाकैबिनेटनरहरि सीताराम जिरवालएनसीपीकैबिनेटसंजय सावकारेभाजपाकैबिनेटसंजय शिरसाटशिवसेनाकैबिनेटप्रताप सरनाईकशिवसेनाकैबिनेटभरत गोगावलेशिवसेनाकैबिनेटमकरंद जाधवएनसीपीकैबिनेटनितेश राणे भाजपाकैबिनेटआकाश फुंडकरभाजपाकैबिनेटबाबासाहेब पाटीलएनसीपीकैबिनेटप्रकाश आंबेडकरशिवसेना कैबिनेटमाधुरी मिसालभाजपा राज्‍यमंत्रीआशीष जायसवालशिवसेनाराज्‍यमंत्रीडॉ पंकज भोयरभाजपाराज्‍यमंत्रीमेघना बोर्डिकर साकोरेभाजपाराज्‍यमंत्रीइंद्रनील नाईकएनसीपीराज्‍यमंत्रीयोगेश कदमशिवसेना राज्‍यमंत्री

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.