April 13, 2025

गैंगस्टरों के वर्चस्व की लड़ाई में दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या? राजकुमार मर्डर केस से मिले अहम सुराग​

Delhi Crime News: दिल्ली के पश्चिम विहार में शुक्रवार को एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या मामले की जांच में पुलिस अब गैंगस्टरों के वर्चस्व की लड़ाई के एंगल से भी जांच कर रही है.

Delhi Crime News: दिल्ली के पश्चिम विहार में शुक्रवार को एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या मामले की जांच में पुलिस अब गैंगस्टरों के वर्चस्व की लड़ाई के एंगल से भी जांच कर रही है.

Rajkumar Dalal Murder Case: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह फॉर्च्यूनर से जिम जा रहे प्रॉपर्टी डीलर राजकुमार दलाल को गोलियों ने भून दिया गया था. शूटरों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की थी. अब इस केस में दिल्ली के नामी गैंगस्टरों के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई को एक कारण बताया जा रहा है. हालांकि अभी पक्के तौर पर कुछ ही कहना जल्दबाजी होगा. लेकिन पुलिस टीम भी इस मामले में गैंगस्टर विकास लगरपुरिया, कपिल सांगवान और मंजीत महल के एंगल से जांच में जुटी है.

एक शूटर की पहचान शुभम के तौर पर हुई

दरअसल शुरुआती जांच में कुछ ऐसे सूत्र मिले, जिससे यह कहा जा रहा है कि पश्चिम विहार में प्रॉपर्टी डीलर के पीछे गैंगस्टरों की वर्चस्व की लड़ाई हो सकती है. पुलिस इस हत्याकांड में गैंगस्टरों की भूमिका की जांच कर रही है.शक है हत्या के लिए भाड़े के शूटर भेजे गए. जिसमें एक शूटर की पहचान शुभम के तौर पर हुई.

जिम जाते समय शूटरों ने करीब से मारी थी गोली

राजकुमार दलाल को शुक्रवार सुबह जिम जाते से करीब से गोली मारी गई थी. उसकी हत्या के तुरंत बाद एक वीडियो भी सामने आया था. जिसमें राजकुमार अपनी फॉर्च्यूनर कार में लहूलुहान हालत में पड़ा नजर आ रहा है. उसे कई गोलियां मारी गई हैं. शूटरों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की थी

वीडियो में यह भी दिख रहा है कि आसपास खड़े लोग उसे टटोल कर देख रहे हैं कि वो जिंदा है या नहीं. कार के आसपास भीड़ जमा है.

राजकुमार दलाल की हत्या की जांच तीन एंगल से हो रही

राजकुमार दलाल की हत्या की जांच 3 एंगल से हो रही है. हालांकि पुलिस को हत्या का सही मकसद पता नहीं चल सका है.
सूत्रों के मुताबिक मृतक राजकुमार दलाल के परिवार की गैंगस्टर विकास लगरपुरिया से करीबी थी. दूसरे गैंगस्टरों को शक था कि ये लोग विकास लगरपुरिया को पैसा देते हैं. शक है कि कहीं इसके चलते तो हत्या को अंजाम नहीं दिया गया.

कहीं गलत पहचान के कारण तो नहीं हुई राजकुमार की हत्या

जांच का दूसरा एंगल ये है कि कहीं राजकुमार की हत्या गलत पहचान के चलते तो नहीं हुई. विकास लगरपुरिया से राजकुमार के परिवार में जिस शख्स की करीबी थी कहीं उसे तो मारने नहीं आए थे हमलावर. और गलत पहचान के चलते राजकुमार की हत्या हो गई हो.

मालूम हो कि विकास लगरपुरिया को 2022 में हरियाणा STF और दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा था. वो दुबई से डिटेन होकर आया था. विकास लगरपुरिया गुरुग्राम में 30 करोड़ की डकैती का मास्टरमाइंड था.

कहीं कपिल सांगवान या मंजीत महल ने तो नहीं करवाई हत्या

राजकुमार दलाल की हत्या मामले में जांच का तीसरा एंगल गैंगस्टर कपिल सांगवान और मंजीत महल का है. दोनों एक-दूसरे के राइवल हैं. शक है कि कपिल सांगवान के शूटरों ने हत्या की हो. कपिल सांगवान को लगता हो कि राजकुमार उसके राइवल गैंग मंजीत महल को प्रोटेक्टशन मनी दे रहा हो. फिलहाल पुलिस तीनों मामलों से इस जांच में जुटी है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.