Godanwa Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का भोजपुरी फिल्म फसल का गाना गोदनवा खूब छा रहा है और इसमें दोनों की केमेस्ट्री जमकर धूम मचा रहा है.
Godanwa Bhojpuri Song Crosses 40 Million Views On Youtube: भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे और भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार निरहुआ की जोड़ी बेजोड़ है. जब भी दोनों साथ आते हैं तो छा जाते हैं. कुछ समय से आम्रपाली दुबे और निरहुआ का भोजपुरी फिल्म फसल का भोजपुरी सॉन्ग मरून कलर सड़िया छाया हुआ है. ये यूट्यूब पर नए रिकॉर्ड बना रहा है. इसी बीच निरहुआ और आम्रपाली दुबे का भोजपुरी सॉन्ग गोदनवा भी जमकर दिल जीत रहा है. इन दोनों भोजपुरी गानों की खासियत इनकी सादगी और गहराई भरा संगीत है.
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की फिल्म फसल का गाना गोदनवा सुपरहिट है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ इस भोजपुरी सॉन्ग मेले में डांस करते नजर आ रहे हैं. आम्रपाली ट्रेडिशनल अवतार में हैं तो वहीं निरहुआ ने धोती और शर्ट पहनी हुई है और गले में गमछा लिया हुआ है. इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 40 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
गोदनवा भोजपुरी सॉन्ग
गोदनवा भोजपुरी सॉन्ग पर ढेर सारे कमेंट आ रहे हैं. एक ने लिखा- आपका डांस अच्छा लगा. वहीं दूसरे ने लिखा- आम्रपाली इस गाने में छा गईं. एक ने लिखा- बहुत दिन बाद देखने को मिला आप लोगों का वीडियो, बहुत ही सुंदर. इस गाने को शिल्पी राज ने गाया है. फिल्म की बात करें तो फसल में आम्रपाली और निरहुआ के साथ संजय पांडे, विनीत विशाल, अयाज खान, अरुणा गिरी, तृषा (छोटी) सिंह अहम भूमिका निभाते नजर आए हैं.
बता दें कि फसल के बाद से आम्रपाली और निरहुआ की साथ में कई फिल्में आ चुकी हैं और कुछ की वो साथ में शूटिंग भी कर रहे हैं. जैसे ही ये दोनों अपनी फिल्म की अनाउंसमेंट करते हैं उसके बाद से ही लोगों में इसे लेकर क्रेज बहुत बढ़ जाता है और वो बस इसके रिलीज होने का इंतजार करते हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
LG के Home Appliances पर शानदार सेल! Washing Machine, Microwave Oven से लेकर Fridge पर भारी छूट
Meghalaya Board Result 2025: मेघालय बोर्ड SSLC का रिजल्ट डेट घोषित, सेव कर लें ये लिंक
VIDEO: चंदौली में ट्रेन से गिरी महिला को यमराज से छुड़ा लाया RPF का जवान शिव!