नब्बे के दौर में कई ऐसी एक्ट्रेस आईं जो टीवी के साथ साथ बॉलीवुड में भी खूब एक्टिव रहीं. ऐसी ही एक चुलबुली सी एक्ट्रेस थीं जिसने अपनी प्यारी सी शक्ल और कॉमेडी से लोगों को खूब गुदगुदाया.
नब्बे के दौर में कई ऐसी एक्ट्रेस आईं जो टीवी के साथ साथ बॉलीवुड में भी खूब एक्टिव रहीं. ऐसी ही एक चुलबुली सी एक्ट्रेस थीं जिसने अपनी प्यारी सी शक्ल और कॉमेडी से लोगों को खूब गुदगुदाया. इस एक्ट्रेस ने कई हिट टीवी सीरियल में काम किया और इनके पति भी शानदार एक्टर हैं. फिल्मों के साथ साथ ये एक्ट्रेस बड़ी मल्टीस्टारर फिल्मों में भी नजर आईं. फिलहाल ये एक्ट्रेस स्क्रीन पर तो नहीं दिखती हैं लेकिन उनकी शानदार किताबें लगातार छप रही हैं.
नब्बे के दशक में टीवी के जरिये लाइमलाइट में आई थीं एक्ट्रेस
जी हां बात हो रही है चुलबुली एक्ट्रेस सुष्मिता मुखर्जी की. थियेटर से आने वाले कलाकारों के गुट में सुष्मिता मुखर्जी का नाम काफी सम्मान से लिया जाता है. टीवी सीरियल करमचंद, हक्के बक्के, इसी बहाने, तलाश, कहीं किसी रोज, ये पब्लिक है सब जानती है से लेकर बालिका वधू और इश्कबाज जैसे सीरियलों के जरिए सुष्मिता मुखर्जी लगातार टीवी पर दिखाई देती रही हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
‘नेशनल हेराल्ड’ : कांग्रेस नेता ‘भाजपा के झूठ को उजागर करने’ के लिए 57 शहरों में प्रेसवार्ता करेंगे
300 से ज्यादा फिल्मों से बनाई पहचान, 5 शादी के बाद भी आखिरी समय में अकेला रहा ये एक्टर, बेटे को गले लगाने की थी इच्छा
इंस्टेंट ग्लो के लिए बस 2 चीजों से बनाकर लगा लें फेस पैक, स्किन की डॉक्टर ने बताया चेहरे पर तुरंत आ जाएगा निखार