‘हाइड्रोपोनिक्स’ जल-आधारित खनिज पोषक घोलों का उपयोग करके कृत्रिम वातावरण में मिट्टी के बिना की जाने वाली खेती का एक प्रकार है.
गोवा में शनिवार को कथित तौर पर 11.67 करोड़ रुपये मूल्य के ‘हाइड्रोपोनिक’ गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. अपराध शाखा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि गोवा के इतिहास में मादक पदार्थ की यह सबसे बड़ी जब्ती है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि व्यक्ति को पणजी और मापुसा शहरों के बीच स्थित गुइरिम गांव से पकड़ा गया. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने उसके पास से 11.67 करोड़ रुपये मूल्य का 11.672 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया. यह गोवा के इतिहास में मादक पदार्थ की सबसे बड़ी जब्ती है.”
प्रवक्ता ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
‘हाइड्रोपोनिक्स’ जल-आधारित खनिज पोषक घोलों का उपयोग करके कृत्रिम वातावरण में मिट्टी के बिना की जाने वाली खेती का एक प्रकार है.
NDTV India – Latest
More Stories
‘पुष्पा’ का दिमाग भी हो जाए फेल, होली पर टैंकर से बिहार पहुंच रहा पियक्कड़ों का ‘तेल’
समुद्र से DRI और ICG ने 33 करोड़ रुपये की हैशिश ऑयल जब्त की, जानिए कैसे हुआ ये ऑपरेशन
उपराष्ट्रपति धनखड़ की तबीयत जानने AIIMS पहुंचे PM मोदी, जल्द स्वस्थ होने की कामना की