‘हाइड्रोपोनिक्स’ जल-आधारित खनिज पोषक घोलों का उपयोग करके कृत्रिम वातावरण में मिट्टी के बिना की जाने वाली खेती का एक प्रकार है.
गोवा में शनिवार को कथित तौर पर 11.67 करोड़ रुपये मूल्य के ‘हाइड्रोपोनिक’ गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. अपराध शाखा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अपराध शाखा के अधिकारियों ने बताया कि गोवा के इतिहास में मादक पदार्थ की यह सबसे बड़ी जब्ती है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि व्यक्ति को पणजी और मापुसा शहरों के बीच स्थित गुइरिम गांव से पकड़ा गया. प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमने उसके पास से 11.67 करोड़ रुपये मूल्य का 11.672 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया. यह गोवा के इतिहास में मादक पदार्थ की सबसे बड़ी जब्ती है.”
प्रवक्ता ने बताया कि व्यक्ति के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
‘हाइड्रोपोनिक्स’ जल-आधारित खनिज पोषक घोलों का उपयोग करके कृत्रिम वातावरण में मिट्टी के बिना की जाने वाली खेती का एक प्रकार है.
NDTV India – Latest
More Stories
मॉनसून की तूफानी रफ्तार, 24 घंटे में केरल से पहुंचा महाराष्ट्र, जानें आपके यहां कब बरसेंगे बदरा
भाभी को देवर से था प्यार… पति ने जब कमरे में देखा साथ तो दोनों ने तलवार से कर दी हत्या, 6 घंटे में गिरफ्तार
विदेश सचिव विक्रम मिस्री, डिप्टी एनएसए अगले सप्ताह जाएंगे अमेरिका